सनातन धर्म में गरुड़ पुराण को 18 पुराणों में से एक माना जाता है. इसके देवता भगवान विष्णु है. इससे हमें कई तरह की शिक्षाएं मिलती हैं.
गरुड़ पुराण में बताए गए उपाय व्यक्ति जीवन को सफल बनाने में मदद कर सकते हैं. साथ ही कुछ ऐसी भी चीजों का वर्णन है जिनसे व्यक्ति को दूरी बनानी चाहिए.
गरुड़ पुराण के मुताबिक व्यक्ति की कुछ बुरी आदतें उसे दरिद्रता की ओर ले जा सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
गरुड़ पुराड़ के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति पैसों का रौब दूसरों पर झाड़ता है तो ऐसे लोगों के पास ज्यादा समय तक धन नहीं टिकता.
सुबह सूर्योदय के बाद उठने वालों को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो दूसरों की बुराई करने में अपना समय गुजारते हैं उनके जीवन में दरिद्रता आती है.
इसके अलावा जो लोग मेहनत करने से बचते हैं उनसे भी मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं और ऐसे लोगों को सफलता नहीं मिलती है.
मां लक्ष्मी साफ-सुथरी जगह में वास करती हैं, जबकि गरुड़ पुराण के अनुसार गंदे कपड़ पहनने वाले और साफ-सफाई न करने वालों से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं.
यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.