आपके Whiskey का नाम तो जरूर सुना होगा. खुशी ही या गम व्हिस्की ने हर कहीं अपनी जगह बनाई हुई है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी पी जाने वाली चीज का नाम व्हिस्की कैसे पड़ा? आइए जानते हैं...
बाजार में आपको व्हिस्की की तमाम तरीके की वेरायटी मिल जाएगी. लेकिन इन सभी में एक चीज कॉमन होती है.
हर व्हिस्की की एक खासियत होती है कि यह अनाज से बनाई जाती है. इसे बनाने की प्रक्रिया भी अलग ही होती है.
व्हिस्की में कमसे कम अल्कोहल की मात्रा 40 फीसदी राखी जाती है. इसे बनाने की प्रक्रिया भी अलग ही होती है.
व्हिस्की को तैयार करने के लिए गेंहू, जौ, मक्का को मिलकर बनाई जाती है. वहीं व्हिस्की अपने पीले और भूरे रंग से और भी आकर्षित लगती है.
सूखे फल, नट्स, माइक्रो मसाले चॉकलेट और साथ ही बिटरस्वीट को इस्तेमाल करके भी व्हिस्की बनाई जाती है.