शहरी इलाकों या इंस्पेक्टर स्तर के थानों में एसआई को एसएचओ बनाया जा सकता है, लेकिन एसआई स्तर के थानों में इस्पेक्टर की नियुक्त नहीं होती.
इंस्पेक्टर और एसआई की थानों में बतौर इंचार्ज नियुक्ति प्रक्रिया थाने और चौकी की कटेगरी पर निर्भर करता है. यानी वह शहरी, ग्रामीण या पुलिस सहायता केंद्र है.
शहरी और कस्बाई थानों का दायरा और आबादी का घनत्व अधिक होता है. यहां इंस्पेक्टर (तीन स्टार) की तैनाती होती है. यहां पुलिस बल भी अन्य थानों के मुकाबले अधिक होता है.
थानों के अधीन आने वाली पुलिस चौकी में एसआई (दो स्टार) से लेकर एएसआई (एक स्टार) को नियुक्त किया जाता है.
आपने कई बार देखा होगा कि बड़े थानों में भी सब-इंस्पेक्टर थाना इंचार्ज होते हैं. ऐसा तब होता है जब उस जिले में इंस्पेक्टर की कमी होती है.