एसआई शहरी थानों का SHO बन सकते हैं

शहरी इलाकों या इंस्पेक्टर स्तर के थानों में एसआई को एसएचओ बनाया जा सकता है, लेकिन एसआई स्तर के थानों में इस्पेक्टर की नियुक्त नहीं होती.

Zee Media Bureau
Sep 11, 2023

तीन तरह के थाने होते हैं

इंस्पेक्टर और एसआई की थानों में बतौर इंचार्ज नियुक्ति प्रक्रिया थाने और चौकी की कटेगरी पर निर्भर करता है. यानी वह शहरी, ग्रामीण या पुलिस सहायता केंद्र है.

शहरी थाने

शहरी और कस्बाई थानों का दायरा और आबादी का घनत्व अधिक होता है. यहां इंस्पेक्टर (तीन स्टार) की तैनाती होती है. यहां पुलिस बल भी अन्य थानों के मुकाबले अधिक होता है.

पुलिस चौकी और सहायता केंद्र

थानों के अधीन आने वाली पुलिस चौकी में एसआई (दो स्टार) से लेकर एएसआई (एक स्टार) को नियुक्त किया जाता है.

इंस्पेक्टर के पद पर SI की नियुक्ति

आपने कई बार देखा होगा कि बड़े थानों में भी सब-इंस्पेक्टर थाना इंचार्ज होते हैं. ऐसा तब होता है जब उस जिले में इंस्पेक्टर की कमी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story