वो योद्धा जिसका सिर ही श्रीकृष्ण ने मांग लिया, वरना महाभारत का परिणाम कुछ और होता..

Zee News Desk
Apr 23, 2024

महाभारत का युद्ध

आज हम आपको बताएंगे ऐसा योद्धा के बारे में जो कर्ण,अर्जुन, भीष्म और द्रोण जैसे शूरवीरों को पल भर में मात देकर महाभारत का युद्ध आसानी से जीत सकता था.

बर्बरीक

द्वापर काल में माता मोरवी के गर्भ से एक संतान की उत्पति हुई थी, जिन्हे बर्बरीक के नाम से जाना जाता था. घटोत्कच पुत्र बर्बरीक के दादा महाबली भीम थे.

तपस्या में रुचि

बर्बरीक छोटी उम्र से ही तपस्या में रुचि रखता था. इसके चलते महादेव ने उन्हें तीनों लोक पर विजय दिलाने वाले तीन बाण दिए.

हारे हुए व्यक्ति

बर्बरीक की माता ने इन्हे हमेशा हारे हुए व्यक्ति का साथ देना सिखाया था . जिसका भगवान कृष्ण और पांडवों को मालूम था.

शीश का दान

महाभारत युद्ध की घोषणा के बाद बर्बरीक भी निष्पक्ष होकर हारे हुए का साथ देने रण क्षेत्र में चल पड़े थे. तब ब्राह्मण वेश बनाकर कृष्ण ने उनसे शीश का दान मांग लिया ताकि वह युद्ध में भाग ना ले सके और पाण्डव की विजय में कोई रुकावट पैदा न हो.

कलयुग में अवतार

बर्बरीक ने भी खुशी- खुशी अपने शीश का दान दे दिया था, जिसे भगवान कृष्ण ने उन्हे कलयुग में अवतार के रूप में पूजे जाने का वरदान दिया और साथ ही पूरे युद्ध तक उनके शीश को भी जीवित रहने का वरदान दिया.

महादेव के आशीर्वाद

युद्ध में जब बर्बरीक के भाग लेने की बात चली तो कौरवों और पांडवों में हड़कंप मच गया था, क्योंकि बर्बरीक को इस धरती पर महादेव के आशीर्वाद के चलते मात नहीं दे सकता था.

खाटू धाम

युद्ध समाप्ति के बाद उनके शीश को राजस्थान में स्थपित किया गया, इस क्षेत्र को वर्तमान में खाटू धाम के नाम से जाना जाता है.

लाखों श्रद्धालु

कलयुग के अवतार के रूप में पूजे जाने वाले खाटू श्याम के दरबार में रोजाना लाखों श्रद्धालु पहुंचते है, और हर फाल्गुन की चांदनी ग्यारस के अवसर पर मेले का आयोजन होता है.

बीड बबरान धाम

वहीं कलयुग के भगवान श्याम ने जहां शीश का दान दिया था, उसे आज बीड बबरान धाम के नाम से जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story