यूपी के गाजियाबाद में प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कल यानी रविवार को शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि पिछले नौ वर्षों से गाजियाबाद में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर संघर्ष चल रहा था.
गाजियाबाद में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. हालांकि किसी कारणवश काम नहीं शुरू हो पा रहा था.
अब गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों से क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में आने वाली अड़चन को दूर कर दिया गया है.
गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, स्टेडियम निर्माण में हाईटेंशन लाइन की अड़चन आ रही थी. इसे दूर कर लिया गया है.
गाजियाबाद में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार में 55 हजार दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे.
स्टेडियम निर्माण में पहले चरण में 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 50 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.
बताया गया कि 2026 तक स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
करीब 22 एकड़ जमीन पर क्रिकेट मैदान बनेगा. बाकी जमीन पर पांच सितारा होटल और हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा.
स्टेडियम परिसर में ही एक पार्किंग स्थल बनाया जाएगा. इसमें 2500 से ज्यादा वाहन पार्क किए जा सकेंगे.
बता दें कि अब तक यूपी में तीन क्रिकेट स्टेडियम हैं. इसमें वाराणसी में निर्माण चल रहा है. जबकि ग्रीन पार्क और इकाना स्टेडियम बनकर तैयार हैं.