वाराणसी के बाद अब इस शहर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम, जानें क्‍या खासियत होगी

Zee News Desk
Mar 09, 2024

International Cricket Stadium In Ghaziabad

यूपी के गाजियाबाद में प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला कल यानी रविवार को शिलान्‍यास करेंगे.

मेहनत रंग लाई

बता दें कि पिछले नौ वर्षों से गाजियाबाद में इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम बनाने को लेकर संघर्ष चल रहा था.

जमीन चिन्‍हित

गाजियाबाद में इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम बनाने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. हालांकि किसी कारणवश काम नहीं शुरू हो पा रहा था.

अड़चन दूर

अब गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों से क्रिकेट स्‍टेडियम निर्माण में आने वाली अड़चन को दूर कर दिया गया है.

ये आ रही थी अड़चन

गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, स्‍टेडियम निर्माण में हाईटेंशन लाइन की अड़चन आ रही थी. इसे दूर कर लिया गया है.

इतने दर्शक बैठ सकेंगे

गाजियाबाद में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में एक बार में 55 हजार दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे.

कितना आएगा खर्च

स्‍टेडियम निर्माण में पहले चरण में 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 50 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.

कब बनकर होगा तैयार

बताया गया कि 2026 तक स्‍टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

पांच सितारा होटल भी

करीब 22 एकड़ जमीन पर क्रिकेट मैदान बनेगा. बाकी जमीन पर पांच सितारा होटल और हॉस्‍टल का निर्माण कराया जाएगा.

पार्किंग भी बनेगी

स्‍टेडियम परिसर में ही एक पार्किंग स्‍थल बनाया जाएगा. इसमें 2500 से ज्‍यादा वाहन पार्क किए जा सकेंगे.

यूपी में चार स्‍टेडियम

बता दें कि अब तक यूपी में तीन क्रिकेट स्‍टेडियम हैं. इसमें वाराणसी में निर्माण चल रहा है. जबकि ग्रीन पार्क और इकाना स्‍टेडियम बनकर तैयार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story