वास्तु दोषों को दूर कर सकती है गाय

Padma Shree Shubham
Mar 10, 2024

निर्माण स्थल

भवन निर्माण के दौरान बछड़े वाली गाय को निर्माण स्थल पर बांध दें तो मकान के संभावित वास्तु दोष खुद दूर हो जाते हैं. घर बनने में बाधा नहीं होती.

संतान, पौत्र, विद्या

जिस घर में गाय की हर दिन सेवा की होती है, घर में संतान, पौत्र, विद्या, धन आदि की कमी कभी नहीं होती.

विघ्नों को दूर करता है

घर पर गाय को पालना और सेवा करना सभी बाधाओं और विघ्नों को दूर करता है. भय का नाश करता है.

दूध क सेवन

विष्णु पुराण के अनुसार पूतना के दूध क सेवन करने से नवजात श्रीकृष्ण डर गए तब नंद बाबा ने उनकी नजर गाय की पूंछ घुमाकर उतारी थी, इससे भय का नाश हुआ.

सदस्यों की सेहत

गाय की सेवा करने से घर में संतान लाभ होता होता है, घर के सदस्यों की सेहत बनी रहती है.

यमराज का भय दूर होता

शिव पुराण और स्कन्दपुराण के अनुसार गाय की सेवा करने से, गो दान करने से यमराज का भय दूर होता है.

पाप का नाश

पद्मपुराण व गरूड़ पुराण में जानकारी दी गई है कि गाय के पैर की धूल भी व्यक्ति के पाप का नाश करता है.

उत्तम मुहूर्त

ज्योतिषशास्त्र व धर्म ग्रंथों के अनुसार गोधूलिवेला विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के अति उत्तम मुहूर्त है और यह सीधे गायों से संबंधित है.

ग्रहों के दोष

ग्रहों के दोष से अगर मुक्ति पाना है तो गाय को घास खिलाना चाहिए. गाय का दान करने से भी लाभ होता है.

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story