आप ने उत्तराखंड की मसूरी तो कई बार देखी होगी, जिसे क्वीन ऑफ हिल स्टेशन भी कहा जाता है.
दिल्ली-गाजियाबाद हाइवे के पास शहर से करीबन 14 किमी दूर आप परिवार के साथ कुछ सुकून के दिन बिता सकते हैं.
झील के बीच एक टापू भी बना है, जिसपर परिवार के रुकने के लिए हट, किड्स जोन, फिश एजुकेशन हब, गोल्फ एरिया, फिश थीम पर फ्लोटिंग रेस्तरां और कैम्पिंग का मजा उठा सकते हैं.
यहां बोटिंग, पार्टी, आउटडोर एक्टिविटी, साइकिलिग, आउटडोर गेम, योग सेंटर आदि का भी मजा ले सकते हैं.
आप चाहे तो खुद मछली पकड़ने का शौक पूरा करने के साथ-साथ मछली खाने के लिए अपनी मर्जी के हिसाब से बना भी सकते हैं.
इंदिरापुरम में मनोरंजक और एडवेंचर्स पार्क है. इसमें एक सुंदर जापानी पार्क, बोटिंग फैसिलिटी, एक जॉगिंग ट्रेक, ऊंचे हरे पेड़ों से घिरा पैदल मार्ग भी है.
मोदीनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित है. इसे मोदी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
यह एक वॉटर-थीम पार्क है जो दिल्ली-मेरठ हाइवे के साथ 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शानदार पूल, फव्वारे, रोमांचकारी सवारी और रोलर कोस्टर भी है.