गाजियाबाद में भी है मसूरी, उत्तराखंड की पहाड़ों की रानी मसूरी से कम खूबसूरत नहीं

Rahul Mishra
Sep 13, 2024

उत्तराखंड की मसूरी

आप ने उत्तराखंड की मसूरी तो कई बार देखी होगी, जिसे क्वीन ऑफ हिल स्टेशन भी कहा जाता है.

दिल्ली-गाजियाबाद हाइवे

दिल्ली-गाजियाबाद हाइवे के पास शहर से करीबन 14 किमी दूर आप परिवार के साथ कुछ सुकून के दिन बिता सकते हैं.

एक टापू

झील के बीच एक टापू भी बना है, जिसपर परिवार के रुकने के लिए हट, किड्स जोन, फिश एजुकेशन हब, गोल्फ एरिया, फिश थीम पर फ्लोटिंग रेस्तरां और कैम्पिंग का मजा उठा सकते हैं.

मजा ले सकते हैं

यहां बोटिंग, पार्टी, आउटडोर एक्टिविटी, साइकिलिग, आउटडोर गेम, योग सेंटर आदि का भी मजा ले सकते हैं.

मछली पकड़ सकते हैं

आप चाहे तो खुद मछली पकड़ने का शौक पूरा करने के साथ-साथ मछली खाने के लिए अपनी मर्जी के हिसाब से बना भी सकते हैं.

स्वर्ण जयंती पार्क

इंदिरापुरम में मनोरंजक और एडवेंचर्स पार्क है. इसमें एक सुंदर जापानी पार्क, बोटिंग फैसिलिटी, एक जॉगिंग ट्रेक, ऊंचे हरे पेड़ों से घिरा पैदल मार्ग भी है.

लक्ष्मी नारायण मंदिर

मोदीनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित है. इसे मोदी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

ड्रिज़लिंग लैंड वॉटर एंड एम्यूज़मेंट पार्क

यह एक वॉटर-थीम पार्क है जो दिल्ली-मेरठ हाइवे के साथ 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शानदार पूल, फव्वारे, रोमांचकारी सवारी और रोलर कोस्टर भी है.

VIEW ALL

Read Next Story