महोबा के सलाट किले में फिर लौटेगी रौनक, खर्च होंगे डेढ़ करोड़ रुपये

Pradeep Kumar Raghav
Sep 13, 2024

लौटेगा सालट किले का वैभव

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा जनपद के ऐतिहासिक सालट किले का वैभव लौटने वाला है.

किले पर खर्च होंगे 1.59 करोड़

पर्यटन विभाग ने किले के जीर्णोद्धार और विकास कार्य के लिए 1.59 करोड़ रुपये की योजना बनाई है.

कायाकल्प की योजना तैयार

सालट किले के कायाकल्प की योजना तैयार हो चुकी है और यूपीपीसीएल को कार्यदायी संस्था घोषित किया गया है.

ऐतिहासिक धरोहरों पर सरकार गंभीर

सरकार बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित कर उन्हें पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सरकार का मानना है कि इस तरह से ऐतिहासिक धरोहरों के कायाकल्प से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

चंदेल राजा ने कराया था किले का निर्माण

ऐतिहासिक सालट किले का निर्माण 12वीं शताब्दी में चंदेल राजा परमाल देव ने कराया था.

किले के बारे में मान्यता

बताया जाता है कि किले के आसपास का वन क्षेत्र काफी प्राचीन है. इस वन क्षेत्र में चंदेल राजा शिकार करते थे.

आल्हा उदल का विश्राम स्थल

बुंदेलखंड की लोककथाओं के नायक आल्हा उदल राजा परमाल के ही सेनापति हुआ करते थे और वो शिकार के बाद किले में ही विश्राम किया करते थे.

Disclaimer

लेख में दी गई तस्वीरें काल्पनिक हैं. ZEE UP/UK इनके हूबहू और समान होने का दावा नहीं करता. -----------------------------------------------------------------

VIEW ALL

Read Next Story