उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा जनपद के ऐतिहासिक सालट किले का वैभव लौटने वाला है.
पर्यटन विभाग ने किले के जीर्णोद्धार और विकास कार्य के लिए 1.59 करोड़ रुपये की योजना बनाई है.
सालट किले के कायाकल्प की योजना तैयार हो चुकी है और यूपीपीसीएल को कार्यदायी संस्था घोषित किया गया है.
सरकार बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित कर उन्हें पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है.
सरकार का मानना है कि इस तरह से ऐतिहासिक धरोहरों के कायाकल्प से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
ऐतिहासिक सालट किले का निर्माण 12वीं शताब्दी में चंदेल राजा परमाल देव ने कराया था.
बताया जाता है कि किले के आसपास का वन क्षेत्र काफी प्राचीन है. इस वन क्षेत्र में चंदेल राजा शिकार करते थे.
बुंदेलखंड की लोककथाओं के नायक आल्हा उदल राजा परमाल के ही सेनापति हुआ करते थे और वो शिकार के बाद किले में ही विश्राम किया करते थे.
लेख में दी गई तस्वीरें काल्पनिक हैं. ZEE UP/UK इनके हूबहू और समान होने का दावा नहीं करता. -----------------------------------------------------------------