रिवर फ्रंट का मतलब नदी के किनारे का एक क्षेत्र से है.
रिवर फ्रंट के अंदर नदी किनारे के हिस्से को विकसित करने के बाद घाट बनाए जाते हैं.
केडीए की मंजूरी के बाद अब कानपुर में भी गंगी नदी पर रिवर फ्रंट बनने जा रहा है.
केडीए ने शुक्रवार को की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.
इसकी रूपरेखा के अनुसार यह रिवर फ्रंट कुल 16 किलोमीटर के दायरे में बनेगा.
कानपुर में बनने वाला यह रिवर फ्रंट साबरमति और गोमती की तर्ज पर बनेगा.
आईआईटी कानपुर फिर से एक बार इस रिवर फ्रंट के लिए खाका तैयार करेगा.
रिवर फ्रंट बनने के साथ ही गंगा वाटिका, बॉटनिकल गार्डन को जोड़ने का भी काम पूरा किया जाएगा.
2020 में आईएएस केशव वर्मा द्वारा दी गई डिजिटल प्रेजेंटेशन के बाद आखिरकार शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है.