कानपुर में भी गंगा किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, भूल जाएंगे लखनऊ और साबरमती के नजारे

Rahul Mishra
Sep 13, 2024

रिवर फ्रंट

रिवर फ्रंट का मतलब नदी के किनारे का एक क्षेत्र से है.

घाट

रिवर फ्रंट के अंदर नदी किनारे के हिस्से को विकसित करने के बाद घाट बनाए जाते हैं.

कानपुर में

केडीए की मंजूरी के बाद अब कानपुर में भी गंगी नदी पर रिवर फ्रंट बनने जा रहा है.

कब मिली मंजूरी

केडीए ने शुक्रवार को की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.

एरिया

इसकी रूपरेखा के अनुसार यह रिवर फ्रंट कुल 16 किलोमीटर के दायरे में बनेगा.

किसकी तर्ज पर

कानपुर में बनने वाला यह रिवर फ्रंट साबरमति और गोमती की तर्ज पर बनेगा.

फिर से बनेगा खाका

आईआईटी कानपुर फिर से एक बार इस रिवर फ्रंट के लिए खाका तैयार करेगा.

यह भी होगा

रिवर फ्रंट बनने के साथ ही गंगा वाटिका, बॉटनिकल गार्डन को जोड़ने का भी काम पूरा किया जाएगा.

शासन से मिली मंजूरी

2020 में आईएएस केशव वर्मा द्वारा दी गई डिजिटल प्रेजेंटेशन के बाद आखिरकार शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है.

VIEW ALL

Read Next Story