यूपी का 'चांदनी चौक' कहलाता है ये बाजार

Sumit Tiwari
Apr 15, 2024

चांदनी चौक

दिल्ली की चांदनी चौक बजार के बारें में तो खूब सुना होगा. आप में से कई लोग गए भी होंगे

यूपी का चांदनी चौक

पर क्या कभी यूपी के चांदनी चौक बाजार के बारें में सुना है. अगर आप स्ट्रीट शॉपिंग करना पसंद करते है तो तुरंत यहां चले आइए

गाजियाबाद

ये बाजार यूपी के गाजियाबाद जिले में स्तिथ हैं, इसे यूपी का चांदनी चौक के नाम से भी जाना जाता है.

स्ट्रीट शॉपिंग

यहां के बाजारों में स्ट्रीट शॉपिंग का मजा ले सकते है. यहां पर कम दामों बढ़िया-बढ़िया चीजें मिलती है.

पहला

घंटाघर मार्केट, ये मार्केट गाजियाबाद के सबसे पुराने स्ट्रीट मार्केट्स में से एक हैं, यहां पहुंचने के लिए शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक है.

दूसरा

सदर बाजार, अगर आप खरीदारी करने की शौकीन हैं तो सदर बाजार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये बाजार खासतौर पर स्टेशनी की शॉपिंग के लिए जाना जाता है.

तीसरा

गांधीनगर मार्केट, ये मार्केट गाजियाबाद या आस-पास रहने वाले लोगों पहली पसंद है, इस बाजार में आपको हरह की फैशन की चीजें मिल जाएंगी

चौथा

तुराब नगर मार्केट, गाजियाबाद का ये बाजार एथनिक और सस्ती ज्वैलरी के लिए जाना जाता है. त्योहारों के समय यहां लोगों की ज्यादा भीड़ होती है.

पांचवा

चोपला मार्केट, ये मार्केट बेहद शानदार और नई डिजाइनों के फर्नीचर के लिए फेमस है. यहां पर आपको फर्नीचर काफी किफायती दामों पर मिल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story