कई दिक्कतें होंगी दूर

देसी घी से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर होंगी

Preeti Chauhan
Aug 29, 2023

भूल जाएंगे महंगे प्रोडक्ट्स

आप देखेंगे कि घी महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को भी फेल कर देगा.

मॉइस्चराइज़र

दो-तीन चम्मच पिघला हुआ घी लें और इसमें इतना ही एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें. आपका मॉइस्चराइज़र तैयार है. रात भर लगा छोड़ दें या फिर पंद्रह मिनट के बाद स्किन को वॉश कर लें.

हैंड क्रीम

आप घी से घर पर बेहतरीन हैंड क्रीम बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 2-3 चम्मच पिघला हुआ घी लें और इसमें दो-तीन चम्मच नारियल का तेल मिक्स कर के पेस्ट बनाएं. आपकी हैंड क्रीम तैयार है.

लिप बाम

रोज रात को सोने से पहले दो-तीन बूंद घी लें. फिर इसको अपने होंठों पर लगाएं और कुछ सेकेंड के लिए लिप्स की मसाज करें और रात भर लगा छोड़ दें. आपके क्रैक लिप्स सॉफ्ट एंड पिंक दिखने लगेंगे.

बॉडी स्क्रब

घी का इस्तेमाल आप बॉडी स्क्रब बनाने के लिए भी कर सकते हैं. 2 चम्मच घी, 2 चम्मच नारियल का दूध,1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच बेसन लें और इन सबको अच्छे से मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें. इसे स्किन पर अप्लाई कर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें.

फेस पैक

फेस की स्किन को ग्लोइंग के लिए दो चम्मच घी और दो चम्मच बेसन लें. फिर दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं और इसमें 1 चुटकी हल्दी डाल पैक तैयार करें.इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई कर और 15 मिनट के लिए छोड़ें. फिर नार्मल पानी से फेस वॉश कर लें.

देसी घी लाएगा निखार

घी के इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन में निखार तो आएगा ही और चेहरा दमक उठेगा.

स्किन केयर में देसी घी

आप अपनी स्किन की देखभाल के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं. लेकिन इसके बाद भी कोई खास रिजल्ट्स सामने नहीं आते हैं...ऐसे में आप चाहें तो देसी घी का इस्तेमाल स्किन केयर में कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story