प्रेमानंद जी महाराज 10 से 15 साल से एक बड़ी शारीरिक परेशानी से जूझ रहे हैं. दरअसल, उन्हें किडनी की बीमारी है.
संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां खराब होने के बारे में बताई जाती है.
प्रेमानंद जी महाराज पूरे दिन संकीर्तन करके बिताते हैं और राधा वल्लब व बांके बिहारी जी के दर्शन भी करते हैं. ठाकुर जी की परिक्रमा भी करते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज जी की दोनों किडनियां सालों से खराब हैं. बाबा को Ploycystic Kidney Diseas है.
पॉलीसिस्टिक किडनी की बीमारी की वजह से उनकी किडनियां खराब हो चुकी है और उन्हें डायलिसिस करवाना होता है जिसमें काफी पैसे खर्च होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महाराज जी को स्वस्थ रहने के लिए डायलिसिस पर निर्भर रहना पड़ता है और खाना और पानी भी कम करना पड़ता है.
डायलिसिस को आर्टिफीसियल किडनी कहा जाता है जो किडनी जैसा ही काम करती है. इसके लिए डायलिसिस की मशीन को प्रॉसेस करना होता है.
इस तरह हफ्ते में 2 से 3 दिन बाबा को डायलिसिस करवाना होता है जिसमें 1500 से 2000 का खर्च आता है, हफ्ते का डायलिसिस का खर्च करीब 4,500 से 6000 रुपये आता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.