प्रेमानंद जी महाराज का इलाज कितना महंगा, 15 साल से इस बीमारी से जूझ रहे हैं बाबा

Padma Shree Shubham
Dec 23, 2024

शारीरिक परेशानी

प्रेमानंद जी महाराज 10 से 15 साल से एक बड़ी शारीरिक परेशानी से जूझ रहे हैं. दरअसल, उन्हें किडनी की बीमारी है.

किडनियां खराब

संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां खराब होने के बारे में बताई जाती है.

बिहारी जी के दर्शन

प्रेमानंद जी महाराज पूरे दिन संकीर्तन करके बिताते हैं और राधा वल्लब व बांके बिहारी जी के दर्शन भी करते हैं. ठाकुर जी की परिक्रमा भी करते हैं.

Ploycystic Kidney Diseas

प्रेमानंद जी महाराज जी की दोनों किडनियां सालों से खराब हैं. बाबा को Ploycystic Kidney Diseas है.

किडनी की बीमारी

पॉलीसिस्टिक किडनी की बीमारी की वजह से उनकी किडनियां खराब हो चुकी है और उन्हें डायलिसिस करवाना होता है जिसमें काफी पैसे खर्च होते हैं.

महाराज जी का स्वस्थ्य

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महाराज जी को स्वस्थ रहने के लिए डायलिसिस पर निर्भर रहना पड़ता है और खाना और पानी भी कम करना पड़ता है.

डायलिसिस

डायलिसिस को आर्टिफीसियल किडनी कहा जाता है जो किडनी जैसा ही काम करती है. इसके लिए डायलिसिस की मशीन को प्रॉसेस करना होता है.

डायलिसिस का खर्च

इस तरह हफ्ते में 2 से 3 दिन बाबा को डायलिसिस करवाना होता है जिसमें 1500 से 2000 का खर्च आता है, हफ्ते का डायलिसिस का खर्च करीब 4,500 से 6000 रुपये आता है.

डिसक्लेमर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story