यूपी का ये गांव है छोटी काशी, कृष्ण भक्त मीरा से लेकर दुर्वासा ऋषि का कनेक्शन

Padma Shree Shubham
Oct 03, 2024

छोटी काशी

यूपी के फतेहपुर में बसा शिवराजपुर गांव का इतिहास 5 हजार साल पुराना है. गांव को छोटी काशी भी कहा जाता था.

भृगु, दुर्वासा ऋषि जैसे ऋषि मुनि

गंगा के किनारे बसे इस गांव में शिवराजपुर गांव भृगु, दुर्वासा ऋषि जैसे ऋषि मुनियों, विद्वानों आगमन तो होता ही था.

कदम कदम पर शिवमंदिर

यहां के मंदिरों में प्राचीन नक्काशी देखी जा सकती है. यहां आपको कदम कदम पर शिवमंदिर दिख जाएंगे. हालांकि, कृष्ण मंदिर भी बहुत हैं.

कार्तिक पूर्णिमा का भव्य मेला

15वीं शताब्दी में भगवान श्रीकृष्ण की प्रेम दीवानी मीरा ने मीरा शिवराजपुर में कार्तिक पूर्णिमा के भव्य मेले के समय आई थीं.

जनसैलाब

यहां कार्तिक पूर्णिमा इतना बड़ा मेला हुआ करता था कि मेले में जनसैलाब उमड़ता था.

गिरधर गोपाल के मंदिर

मीरा यहां 3 दिन रुकी और गिरधर गोपाल के मंदिर की स्थापना कराई और फिर बनारस चली गईं.

प्रशासन की अनदेखी

इस धरती पर रसिक बिहारी जी का भव्य मंदिर है लेकिन प्रशासन की अनदेखी में मंदिर जीर्णशीर्ण हो रहा है.

बिठूर, कन्नौज और प्रयागराज

कहते हैं कि इस गांव में बिठूर, कन्नौज और प्रयागराज से व्यापार हुआ करता था. व्यापारियों के आकर्षण का केंद्र रहा है.

व्यापार का मुख्य केंद्र

शिवराजपुर गंगा व यमुना के बीच व्यापार का मुख्य केंद्र था.

डिस्क्लेमर

VIEW ALL

Read Next Story