बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण शहर है. संस्कृति हो या खेती हर मामले में उन्नत है. सबसे बड़ी बात है कि ये बड़े जिलों से काफी नजदीक है.
बुलंदशहर गंगा और यमुना नदी के किनारे बसा हुआ शहर है.
यहां ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति का अपना महत्व है. इसका नामकरण एक राजा ने किया था.
बुलन्दशहर का प्राचीन नाम बरन था. इसका इतिहास लगभग 1200 वर्ष पुराना है. इसकी स्थापना अहिबरन नाम के राजा ने की थी.
बुलंदशहर में बहुत से प्राचीन मंदिर और मस्जिदें हैं.
बुलंदशहर का खुर्जा सिरेमिक यानी चीनी मिट्टी के उत्पादों के लिए जाना जाता है. इस इलाके में सैकड़ों साल से सिरेमिक का कारोबार होता है.
यह शहर खेती-बाड़ी के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां गेंहू और गन्ने की अच्छी पैदावार है.
बुलंदशहर आगरा लखनऊ हाईवे, अलीगढ़, नोएडा, मेरठ और मथुरा के नजदीक है.
अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता रहे हैं..तो पढ़िए तीन पॉश इलाकों के बारे में.
सिटी एरिया बुलंदशहर का अच्छा एरिया है. यहां पर सभी तरह की सुविधाएं, शोरूम, दुकानें सब है.
बुलंदशहर में सिटी एरिया के बाद गौंडा भी काफी विकसित है. यहां पर लगभग सभी सुविधाएं हैं.
स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.