कल से बंद हो रहा उत्‍तराखंड का ये फेमस मंदिर, पुजारी ने बताई वजह

Amitesh Pandey
May 09, 2024

Girija Devi Temple Uttarakhand

उत्तराखंड के रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर कल यानी 10 मई से बंद होने जा रहा है, जो 30 जून तक बंद रहेगा. इस दौरान श्रद्धालु गिरिजा माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे.

इसलिए बंद रहेगा मंदिर

दरअसल, मरम्मत कार्य के चलते स्थानीय प्रशासन और समिति ने मंदिर को बंद रखने का फैसला लिया है.

कोसी नदी

गिरिजा देवी मंदिर कोसी नदी के बीच एक ऊंचे टीले पर स्थित है. रामनगर तहसील मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर सुंदरखाल गांव में यह मंदिर स्थित है.

गार्जिया माता का मंदिर

कोसी नदी के बीचों-बीच बने माता पार्वती के इस मंदिर को स्थानीय लोग गर्जिया माता के मंदिर के रूप में जानते हैं.

टीले में आ गई थीं दरारें

बता दें कि साल 2010 में आई आपदा के चलते मंदिर के टीले में दरारें आ गई थीं. लगातार दरारों के बढ़ने के चलते मंदिर पर खतरा उत्पन्न हो गया था.

दरारें देखने पहुंचे थे सीएम

टीले में आई दरारों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया था.

धामी ने दिए थे निर्देश

सीएम धामी ने मंदिर के जीर्णोद्धार के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए थे.

बजट जारी

उत्‍तराखंड की धामी सरकार ने 5.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की है.

दो चरणों में होगा काम

टीले का कार्य दो फेज में किया जा रहा है. पहले फेज के लिए 5.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.

मुख्‍य पुजारी ने दी जानकारी

मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने बताया कि मंदिर के टीले का कार्य 10 मई से 30 जून तक होने जा रहा है. इस बीच प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्त मुख्य मंदिर के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

सुबह-शाम होती रहेगी पूजा

मंदिर में सुबह और शाम पुजारी माता की आरती के लिए प्रवेश करेंगे. कार्य पूरा होने पर 30 जून के बाद मंदिर को पूर्व की भांति श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story