शादी हो या पार्टी बिना शराब के फीकी ही मानी जाती है. बिना जाम छलकाए बहुत से लोगों का एन्जॉय शुरू नहीं होता है.
आपने अक्सर लड़कों को शराब पीते और दारू के ग्लास से चियर्स करते देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैग बनाने में लड़कियां भी किसी से कम नहीं है.
शराब पीने को लेकर हुए एक सर्वे में लड़कों को ही सबसे ज्यादा पीने वाला बताया गया है, जबकि लड़कियों का नंबर दूसरा है. लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां लड़की शराब पीने में फर्स्ट है.
कुछ शहरों में लड़कियों ने सर्वे की रिपोर्ट को गलत साबित कर सभी दावों को झुठला दिया है. उन्होंने लड़कों से ज्यादा शराब पीकर नया रिकॉर्ड बना दिया है.
भारत के अरुणाचल प्रदेश में 15 साल से ऊपर की करीब 25% लड़कियां शराब पीती हैं. यहां की लड़कियां मात्र एक साल में करोड़ों की शराब गटक गईं.
सिक्किम की लड़कियों ने भी शराब पीने का नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां लगभग 18% शराब की खपत अकेले लड़कियां की कर देती हैं.
बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें या फिर उसके आस-पास के शहरों जैसे यूपी, पंजाब, राजस्थान, और गोवा. यहां पर शराब का कंजप्शन 20% से भी कम है.
दिल्ली की लड़कियां शराब तो पीती हैं, लेकिन अरुणाचल और सिक्किम से कम मात्रा में यहां की लड़कियां शराब का सेवन करती हैं.
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में अकेली लड़कियों ने ही करोड़ों की शराब पी डाली है. यह शराब का अपने आप में नया रिकॉर्ड है.