Beauty Tips: शरीर के बालों को निकालने के लिए वैक्सिंग घर पर ही कर रहे हैं तो कई बार रेडनेस या स्किन पील हो जाने की दिक्कत होती है
वैक्सिंग से पहले त्वचा को एक्सफोलिएट करें, इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है और बाल भी जड़ से निकलते हैं.
बॉडी के किसी भी पार्ट पर वैक्स लगाने से पहले उस जगह को अच्छे से साफ कर लें, देखें कि तेल, लोशन या कोई अन्य चीज वहां न लगी हो.
वैक्स के तापमान को चेक करें. बहुत गर्म होने पर त्वचा जल सकती है और बहुत ठंडा होने से बालों ठीक से नहीं निकलेंगे.
हमेशा वैक्स स्ट्रिप को बालों के बढ़ने के अपोजिट खींचें. इसे गलत दिशा में अगर खींचेंगे तो दर्द तो होगा ही, बाल भी टूटेंगे.
एक ही जगह पर अगर कई बार वैक्स करेंगे तो स्किन रेड पड़ सकती है. जलन, खरोंच आ सकती है. ऐसे में उस जगह को उस समय के लिए छोड़ दें.
वैक्सिंग सेशन के बीच ज्यादा गैप न लें. हर मंथ वैक्सिंग शेड्यूल करने से हेयर ग्रोथ ज्यादा नहीं होगी.
सनबर्न या त्वचा में अन्य कोई जलन या एलर्जी की परेशानी हो तो आपको वैक्सिंग करने से बचना चाहिए.
यदि आप गर्भवती हैं या फिर स्तनपान करवा रही हैं तो वैक्सिंग से बचें
वैक्स किए गए जगह पर दर्द से राहत पाने के लिए हथेली से त्वचा को दबाएं.