तुलसी की माला पहनने से पहले उसके नियम जरूर जान लें

Tulsi Mala: तुलसी की माला पहनने से कई तरह के लाभ मिलते हैं लेकिन इसे कैसे धारण करें इसके नियम जानना भी जरूरी है.

Padma Shree Shubham
Sep 07, 2023

तुलसी दो तरह की हैं

तुलसी दो तरह की हैं, एक रामा और दूसरी श्यामा तुलसी, इन धोनों के ही अपने अपने महत्व हैं.

सात्विक भोजन

तुलसी की माला धारण करने वाले व्यक्ति सात्विक भोजन करें और लहसुन और प्याज का कतई सेवन न करें.

मांस-मदिरा का सेवन न करें

तुलसी की माला धारण करने वाले लोग कतई मांस-मदिरा का सेवन न करें.

न उतारें

तुलसी की माला अगर धारण की हुई है तो उसे किसी भी स्थिति में न उतारें.

गंगाजल से धो लें

तुलसी की माला धारण करने से पहले अच्छे से उसे गंगाजल से धो लें. जब माला सूख जाए तो इसे पहन लें.

बहुत लाभकारी

अगर व्यक्ति तुलसी की माला हाथों से बनाएं और फिर धारण करे को इससे बहुत लाभकारी मिलता है.

भगवान विष्णु

तुलसी की माला को धारण करने वाले लोग भगवान विष्णु के मंत्रों का हर दिन अवश्य जाप करें.

रुद्राक्ष की माला

तुलसी की माला धार करने वाले व्यक्ति को कतई रुद्राक्ष की माला धारण नहीं करना चाहिए, इसके अशुभ फल प्राप्त हो सकते हैं.

दाएं हाथ में करें धारण

अगर किसी वजह से गले में तुलसी की माला नहीं धारण कर सके हैं तो इसे दाएं हाथ में भी धारण किया जा सकता है.

नित्य क्रिया

नित्य क्रिया से पहले तुलसी की माला उतार दें और स्नान करने के बाद गंगाजल से धोकर दोबारा धारण करें.

VIEW ALL

Read Next Story