पार्वती-अरगा पक्षी विहार

पिकनिक स्पाट के रूप में पार्वती-अरगा पक्षी विहार ने गोंडा को नई पहचान दिलाई है. वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन के रूप में इस स्थल का चयन किया गया है.

Zee News Desk
Aug 22, 2023

दुखहरण नाथ मंदिर

अगर आपको मंदिर जाने के मन हो तो आप गोंडा के दुखहरण नाथ मंदिर जा सकते हैं. बताया जाता है कि यहां पांडवों द्वारा अज्ञातवास के दौरान एक शिवलिंग की स्थापना की गई थी.

गांधी पार्क

इस पार्क को खास बनाता है इसका इतिहास. यहां लगी गांधी जी की मूर्ति इटली में बनी थी. पहले इसे एडवर्ड पार्क के नाम से जाना जाता था. लेकिन देश की आजादी के बाद यहां का नाम गांधी पार्क रख दिया गया.

पृथ्वीनाथ मंदिर

यह मंदिर वास्तुकला का सबसे अच्छा उदाहरण है. पृथ्वीनाथ को ‘लिंगम’ कहा जाता है जो मंदिर में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची शिव लिंग है. इसे द्वापर युग में भीम द्वारा स्थापित किया गया था.

टिकरी रिजर्व फॉरेस्ट

अगर आपको घूमने फिरने का खूब शौक है तो आप टिकरी रिजर्व फॉरेस्ट भी जा सकते हैं. यहां आपको कई तरह की पेड़-पौधों व जंगली जानवरों की प्रजाति देखने की मिलेंगी.

राधा कुंड

प्रेम की निशानी सगरा तालाब के बीचों-बीच स्थित काल्पनिक वृंदावन का ही एक हिस्सा राधा कुंड है. काल्पनिक वृंदावन के साथ-साथ राधा कुंड का निर्माण राजा की गायों को पानी पीने के लिए कराया गया था.

राजा टोला परसपुर

अतिप्राचीन व प्रसिद्ध शंकर मंदिर परसपुर रियासत के राजा टोला ग्राम में स्थित है. कस्बा से इसकी दूरी मात्र पांच सौ मीटर है. इस मंदिर में कर्नलगंज-बेलसर-नवाबगंज मार्ग से टैक्सी व निजी साधन से भी पहुंचा जा सकता है.

नंदिनी अखाड़ा

गोंडा में नंदिनीनगर के अखाड़े स्पो‌र्ट्स अथारिटी आफ इंडिया (साई) के मानक पर तैयार इस प्रशिक्षण केंद्र में यूपी,बिहार,हरियाणा,दिल्ली,झारखंड सहित अन्य राज्यों के 158 युवा कुश्ती के दांव-पेंच सीख रहे हैं.

पार्वती-अरगा पक्षी विहार

पिकनिक स्पाट के रूप में पार्वती-अरगा पक्षी विहार ने गोंडा को नई पहचान दिलाई है. वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन के रूप में इस स्थल का चयन किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story