काशी को एक और वंदे भारत की सौगात, फर्राटेदार होगा बनारस तक सफर

Shailjakant Mishra
Jun 11, 2024

काशी

काशीवासियों के लिए गुड न्यूज है. जल्द ही वाराणसी को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है.

मिनी वंदेभारत

जल्द ही पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल से हावड़ा के बीच मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी.

6 घंट में सफर

130 से 160 किमी की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत के चलने के बाद महज छह घंटे में सफर पूरा होगा.

बीते साल भेजा गया था प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक वाराणसी से हावड़ा के बीच वंदे भारत का प्रस्ताव बीते साल 2023 में भेजा गया था. जिसके जल्द मिलने की उम्मीद है.

पटना-रांची तक वंदे भारत

अभी वाराणसी से पटना (बिहार) और रांची (झारखंड) के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जिसे हावड़ा तक चलाने की तैयारी है.

सर्वे का काम पूरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा के लिए वंदे भारत को चलाने के लिए रूट के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. फाइनल रिपोर्ट भी रेल मंत्रालय को भेजी जा चुकी है.

जल्द मिल सकती है सौगात

माना जा रहा है कि चुनाव के खत्म होने के बाद मिनी वंदे भारत के चलाने को जल्द ही हरी झंडी दिखाई जा सकती है.

आसान होगा सफर

वंदे भारत की एक और सौगात मिलने से काशीवासियों को सुविधा मिलेगी और रेल का सफर आसान बनेगा.

वाराणसी से चल रहीं चार वंदे भारत

मौजूदा समय में वाराणसी से दिल्ली के लिए दो, पटना-रांची के लिए एक-एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. बनारस-हावड़ा मिनी वंदे भारत इस तरह की पांचवीं ट्रेन होगी.

VIEW ALL

Read Next Story