गोरखपुर से नजदीक ये खूबसूरत हिल स्टेशन, पहाड़ों, झील-झरने से घिरा

Padma Shree Shubham
Dec 26, 2024

घूमने फिरने की जगहें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले आस पास आपको एक से पढ़कर एक घूमने फिरने की जगहें मिल जाएंगी.

पालपा

सीएम योगी के इस शहर के पास कई हिल स्टेशन हैं जहां आप घूमने जा सके हैं. पालपा में हिमालय की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं.

तानसेन दरबार

पालपा में ही आपको तानसेन बाजार, तानसेन दरबार देखने को मिल जाएंगा. भैरवस्थान मंदिर में आप दर्शन के लिए जा सकते हैं.

बांदीपुर हिल स्टेशन

नेपाल के बांदीपुर हिल स्टेशन मिल जाएगा जोकि गोरखपुर से केलल 268 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

बांदीपुर

अगर आप गोरखपुर के पास की जगहों पर जाना चाहते है तो आपको बांदीपुर जरूर घूमना चाहिए.

पोखरा

नेपाल में ही पोखरा एक जगह है जहां आपर घूमने जा सकते हैं. ये जगह गोरखपुर से केवल 278 किलोमीटर दूर है.

पोखरा में ट्रेकिंग

पोखरा में ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर देवी का झरना से लेकर फेवा झील के मजारे दिख जाएंगे.

काठमांडू और गोरखपुर की दूरी

काठमांडू और गोरखपुर में केवल 330 किलोमीटर की दूरी है जहां आप आसानी से घूमने के लिए जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story