उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले आस पास आपको एक से पढ़कर एक घूमने फिरने की जगहें मिल जाएंगी.
सीएम योगी के इस शहर के पास कई हिल स्टेशन हैं जहां आप घूमने जा सके हैं. पालपा में हिमालय की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं.
पालपा में ही आपको तानसेन बाजार, तानसेन दरबार देखने को मिल जाएंगा. भैरवस्थान मंदिर में आप दर्शन के लिए जा सकते हैं.
नेपाल के बांदीपुर हिल स्टेशन मिल जाएगा जोकि गोरखपुर से केलल 268 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
अगर आप गोरखपुर के पास की जगहों पर जाना चाहते है तो आपको बांदीपुर जरूर घूमना चाहिए.
नेपाल में ही पोखरा एक जगह है जहां आपर घूमने जा सकते हैं. ये जगह गोरखपुर से केवल 278 किलोमीटर दूर है.
पोखरा में ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर देवी का झरना से लेकर फेवा झील के मजारे दिख जाएंगे.
काठमांडू और गोरखपुर में केवल 330 किलोमीटर की दूरी है जहां आप आसानी से घूमने के लिए जा सकते हैं.