अगर आप दिल्ली देहरादून हाईवे पर सफर करते हैं तो आपको अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 30 जून की रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी.
सिवाया टोल मेंटिनेंस अधिकारी द्वारा इसकी पुष्टि कर दी गई है.
टोल रेट बढ़ जाने के बाद बड़े वाहनों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
भारी वाहनों पर 5 रुपये बढ़ाए जाएंगे. कार और लोकल वाहन इस बदलाव से मुक्त रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सिवाया टोल महाप्रबंधक हर साल टोल दर में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव भेजता है.
केवल छह और 10 टायरा ट्रक और बसों पर टोल बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है.
एक साइड के लिए छह टायरा ट्रक-बस के लिए 395 रुपये चुकाने होंगे. पुरानी दरें 390 थी.
छह से ज्यादा टायर वाले वाहन को अब 635 रुपये देने होंगे. पहले 630 रुपये देने होते थे.
कार, जीप और हल्के वाहन के 110 रुपये और हल्के कमर्शियल वाहन और मिनी बस का 195 रुपये है.
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.