मुगल बादशाहों ने भारत पर हुकूमत की. औरंगजेब को निर्दयी शासक का दर्जा मिला हुआ था. वहीं वह दिल से प्रेमी भी था.
औरंगजेब की गिनती मुगल सल्तनत में सबसे क्रूर और बर्बर शासक के रूप में होती थी. उसने हिंदुओं पर बहुत से जुल्म ढाए.
औरंगजेब ने मुगल हरम में नाच गाने से लेक हर तरह के मनोरंजन पर पाबंदी लगाई थी.
हालांकि, अपने जवानी के दिनों में वह एक तवायफ के इश्क में गिरफ्तार हो गया था.
वह मोहब्बत करना भी जानता था. औरंगजेब को दो बार प्यार हुआ था. इतिहासकारों के मुताबिक दोनों बार तवायफ से प्यार हुआ.
मुगल बादशाह की पहली मोहब्बत औरंगाबाद में एक सुंदर लड़की हीराबाई थी.
हीराबाई सुंदर होने के साथ अच्छा गाती भी थी. औरंगजेब उसके प्यार में पागल हो गया था.
उसको देखने से पहले वह नहीं जानता था कि वह तवायफ है. वह दरबार में मनोरंजन करती थी.
इस तवायफ के प्यार में औरंगजेब का कठोर दिल पिघल गया था. वह उसके लिए खास तोहफा भी लाता था.
सिर्फ तोहफों तक बात सीमित नहीं थी, कहा जाता है कि औरंगजेब ने अपनी प्रेयसी के लिए कुछ नज्म और कविताएं भी लिखी थीं.
औरंगजेब के बारे में कहा जाता है कि हीराबाई के अलावा उसे एक हिंदू तवायफ राणा गुल से भी प्यार हो गया था.
औरंगजेब द मैन एंड द मिथ किताब में भी बताया गया है कि औरंगजेब को साहित्य का अच्छा ज्ञान था.
तुर्की और अरबी भाषओं के अलावा लंबे समय तक उत्तर भारत में रहने के कारण वह हिंदी जुबान भी अच्छी बोलता था.
मुगलकालीन पात्रों की यह कहानी मान्यताओं और इतिहासकारों की पुस्तकों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.