डायबिटिज में बिना टेंशन के खाएं इस फल की चटनी ! फायदे जानकार हैरान हो जायेंगे आप

Zee News Desk
Sep 19, 2023

guava chutney benefits

चटनी कोई भी हो ये खाने में चार चाँद लगा देती है , लेकिन आप सेहत के लिए अमरूद की चटनी बना सकते है

वैट लॉस करना हो या शुगर की समस्या हो अमरूद की चटनी आप बेफिक्र होकर खा सकते है

अमरूद में विटामिन ए और सी की भारी मात्रा होती है ,जो बच्चे और बड़े दोनों के लिए लाभदायक होती है , इससे आप शुगर भी कण्ट्रोल कर सकते है

अगर आपको शुगर की समस्या है और आप स्वाद के मामले में अपना मन मरते है तो आप आसानी से ये चटनी तैयार कर सकते है , जो सभी को पसंद आएगी

इस तरह बनायें

अमरूद, हरा धनिया, हरी मिर्च, लाल मिर्च, काला नमक, और निम्बू के रास के साथ आप इसे पीस ले आपकी अमरूद की चटनी तैयार हो जाएगी

फायदे

अमरूद में विटामिन सी की मात्रा होती है जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है , ये चटनी के सेवन से आपकी इम्युनिटी भी बढ़ेगी

आँखों के लिए रामबाण

अमरूद के अंदर विटामिन पोटेशियम भी होता है जिसका लाभ हमारी आँखों को मिलता है

पाचन क्रिया

अगर आपको अक्सर पेट से जुडी समस्या जैसे कब्ज ,दर्द रहता है तो आप ये चटनी नियमित रूप से खा सकते है

VIEW ALL

Read Next Story