GHKKPM की सई ने छोड़ा शो!

'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आने वाला है, जिसके चलते शो से कई एक्टर्स का पत्ता कट जाएगा.

May 31, 2023

हर्षद अरोड़ा छोड़ चुके शो

कुछ दिनों पहले शो से हर्षद अरोड़ा की विदाई की बात सामने आई थी.

आयशा सिंह ने शेयर की तस्वीरें

इसी बीच सई का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट ने सबको हैरान करके रख दिया है.

पिंक साड़ी पहनकर दिया पोज

आयशा ने शो के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह पिंक साड़ी पहनकर पोज दे रही हैं.

आयशा ने लिखा कैप्शन

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, " Couple of lasts …"

कैप्शन से फैंस हैरान

आयशा सिंह के इस कैप्शन से फैंस हैरान हैं.

सितारों का कटेगा पत्ता

'गुम है किसी के प्यार में' से हर्षद अरोड़ा और आयशा सिंह के अलावा नील भट्ट का भी पत्ता कटने वाला है.

शो में आएगा लीप

शो में 20 साल का लीप आएगा, जिसके बाद नई कहानी शुरू हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story