Handwriting की मदद से ऐसे कर सकते हैं Personality Test
दाईं ओर झुकी लिखावट जिनकी होती है वो खुली किताब की तरह होते हैं और घुलना-मिलना पसंद है, बहुमुखी प्रतिभा से ऐसे लोग भरे रहते हैं.
बाईं ओर झुकी लिखावट जिनकी होती है वो पर्दे के पीछे रहना पसंद करते हैं.
राइट हैंडेड होकर भी व्यक्ति अगर हैं लेफ्ट हैंड से लिखता है तो वह स्वभाव से क्रांतिकारी है.
सीधी लिखावट वाले लोग भावनात्मक रूप से संवेदनशील होते हैं और तार्किक भी होते हैं.
बहुत बड़े आकार के अक्षर जो लोग लिखते हैं वो बहुत प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं.
बहुत छोटे अक्षरों की लिखावट वाले लोग काम को लेकर बहुत फोकस रखते हैं और शर्मीले व अंर्तमुखी होते हैं.
सामान्य आकार के अक्षर लिखने वाले लोग हर हालात में धैर्य बनाए रखते हैं और हर काम को सही ढंग से करते हैं.
कलम पर दबाव बनाकर लिखने वाले लोग गंभीर स्वभाव के होते हैं और कमिटमेंट पूरा करते हैं.
फ्री हैंड की लिखावट वाले लोग अति संवेदनशील होते हैं, दूसरों से जल्दी ही प्रभावित हो जाते हैं.
अक्षरों के बीच ज्यादा स्पेस रखकर लिखेन वाले लोग अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए गंभीर होते हैं और कम स्पेस रखकर लिखने वाले लोग दूसरों की नकल करते हैं.