हिंदू धर्म में राम नवमी का पर्व भगवान राम को समर्पित है, यह पर्व भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का पावन पर्व मनाया जाता है. मान्यतानुसार यह इस दिन श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
इस साल 2024 में रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी. चैत्र मास की नवमी तिथि का आरंभ 16 अप्रैल के दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगा और नवमी तिथि 17 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. रामनवमी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें संदेश और दें शुभकामनाएं.
राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं, मन से रावण जो निकाले,राम उसके मन में हैं. राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा शत-शत प्रणाम है. राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम जी की ज्योति से नूर मिला है,सबके दिलो को सुरूर मिला है, जो भी गया राम जी के द्वार,उसे ही मिला है. राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
सुबह-सुबह लो राम का नाम,पूरे होंगे बिगड़े अधूरे काम राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है. राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
गली-गली में यह ऐलान होना चाहिए,हर मंदिर में जय श्री राम, जय श्री राम होना चाहिए राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम नवमी का दिन है आज,बड़ा पावन दिन है आज आओ मिलकर करें राम का भजन आज, तो हो जाये पूरा जीवन आबाद राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी, अभागा है, जिसके दिल में राम बसा वो ही सुखद जीवन पाता है. राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
निकली है सज धज के राम जी की सवारी, लीला है सदा राम जी की न्यारी-न्यारी, राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लाएं, राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनाएं दूर कर अज्ञान का अंधकार रामजी,आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं. राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुणवान तुम भगवान तुम,भक्तों को देते हो वरदान तुम भगवान तुम हनुमान तुम,मुश्किल को कर देते आसान तुम। राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.