पिछले साल सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महाराज जी ने बताया है कि क्या महिलाओं को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए?
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हनुमान जी की यदि पूजा नहीं करनी चाहिए तो क्या सिया राम का पूजन करना चाहिए? बाबा ने आगे कहा कि कुछ लोग कहेंगे-'हां, करनी चाहिए.'
भगवान श्रीराम के चरणों में लेकिन हनुमान जी बैठे होते हैं ऐसे में यदि श्रीराम की पूजा करेंगे उनको भोग लगाएंगे तो हनुमान जी की भी उनके साथ ही पूजा हो जाएगी.
क्या हनुमान जी को श्रीराम के चरणों से हटा सकते हैं? भगवान पूरी प्रतिमा में वहीं बैठे होते हैं. छवि हो या राम दरबार, वहां भगवान हनुमान बैठे हैं.
सिद्धि के लिए ये बात केवल की जाती है कि हनुमान जी को जब शक्ति के रूप में नौ सिद्धि मिली हुई हैं, तो वहां पर नियम-कानून लगते हैं.
लेकिन पुत्र और भाई या प्रभु के रूप में हनुमान जी की पूजा करने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.
भगवान हनुमान प्रभु हैं ऐसे में इन सब बातों पर विश्वास न करें कि महिलाएं हनुमान जी का पूजन नहीं कर सकती हैं.
महाराज जी मानते हैं कि सिर्फ स्त्री-पुरुष की पोशाक ही तो मनुष्यों ने पहन रखा है. ना कोई स्त्री और न कोई पुरुष है. यही सच है. भगवान हनुमान की पूरी श्रद्धा से पूजा करें.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.