हापुड़ में जन्मे, गाजियाबाद से कनेक्शन, बेहद फिल्मी है मनीष सिसोदिया की लाइफ स्टोरी

Amitesh Pandey
Aug 09, 2024

Manish Sisodia Bail

मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद जमानत मिल गई है. दिल्‍ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद मनीष सिसोदिया अब बाहर आ सकेंगे. यूपी के हापुड़ के रहने वाले मनीष सिसोदिया का राजतिक करियर संघर्ष पूर्ण रहा है. तो आइये जानते हैं पत्रकार से नेता बने मनीष सिसोदिया का राजनीति में कैसे कद बढ़ता गया.

जन्‍म

मनीष सिसोदिया का जन्‍म यूपी के हापुड जिले के फगौता गांव में 5 जनवरी 1972 को हुआ था.

गांव में पढ़ाई

उनके पिता एक पब्लिक स्‍कूल में शिक्षक थे. मनीष सिसोदिया की शुरुआती पढ़ाई-खिलाई गांव में ही हुई.

पत्रकारिता किया

इसके बाद उच्‍च शिक्षा के लिए वह दिल्‍ली आ गए और यहां 1993 में भारती विद्या भवन से पत्रकारिता में डिप्‍लोमा किया.

रेडियो में काम

मनीष सिसोदिया लंबे समय तक प्रिंट और इलेक्‍ट्रानिक मीडिया से जुड़े रहे. उन्‍होंने एफएम रेडिया में भी काम किया.

न्‍यूज चैनल में रिपोर्टर

इतना ही नहीं साल 1996 से 2005 तक वह एक निजी न्यूज चैनल में बतौर रिपोर्टर काम किया. इसके बाद 2006 में उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी.

केजरीवाल से मिले

इस बीच उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हो गई. साल 1998 में दोनों पहली बार मिले, तब अरविंद केजरीवाल आईआरएस अफसर थे.

फाउंडेशन की स्‍थापना

इसके बाद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मिलकर 'पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन' की स्थापना की.

एनजीओ के लिए काम किया

साल 2006 के बाद मनीष सिसोदिया ने नौकरी छोड़कर एनजीओ में ही पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया.

अन्ना आंदोलन

साल 2011 में जनलोकपाल बिल को लेकर अन्ना हजारे का आंदोलन हुआ. तब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पूरी जिम्‍मेदारी संभाली.

नई पार्टी बनाई

इसके बाद 2 अक्‍टूबर 2012 को अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया.

पहली बार चुनाव लड़ा

2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव हुए और मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

दोबारा जीते

2015 में एक बार फ‍िर मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा और जीत गए.

मनीष के घर खुशी

17 महीने बाद जमानत मिलने पर मनीष के गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित घर पर खुशी का माहौल है. उनके परिवार के लोगों से मिलने वाले जुट रहे हैं.

परिवार में कौन-कौन

मनीष सिसोदिया की पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया है. मनीष और सीमा को एक बेटा है, जिसका नाम मीर सिसोदिया है.

VIEW ALL

Read Next Story