उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के आंकड़े देखें तो कुल 19 हजार 378 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल या इससे ज्यादा है.
शतक लगाने वाले वोटर्स में बलिया पहले नंबर पर है, जहां 1008 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं.
दूसरे नंबर पर आजमगढ़ जिले का नंबर आता है. जहां 924 ऐसे मतदाता हैं.
शतक लगा चुकी महिलाओं की कुल संख्या 12030 है. सबसे ज्यादा उम्र की महिला मतदाता आजमगढ़ जिले में (609) हैं.
दूसरे नंबर पर बलिया जिले का नंबर आता है, यहां 516 महिलाएं 100 साल से ऊपर की हैं.
लखीमपुर खीरी में भी इतनी ही संख्या है. वहीं कुशीनगर में 491 और गाजीपुर में 406 महिलाएं शतक लगा चुकी हैं.
100 साल या इससे ज्यादा उम्र के पुरुष वोटर बलिया में (492) हैं.
जबकि दूसरे दूसरे नंबर पर कुशीनगर (466) है. खीरी 337 वोटर्स के साथ तीसरे नंबर पर है.
315 के साथ मतदाता के साथ आजमगढ़ चौथे और 303 मतदातओं के साथ प्रयागराज टॉप-5 में शामिल है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.