हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वकील एसपी अभिषेक वर्मा को हटाने की मांग कर रहे हैं.
हापुड़ में बीते साल एक बच्चे की किडनैपिंग हो गई थी, जिसे छुड़ाने के लिए आईपीएस अभिषेक वर्मा को गोल्ड मेडल मिल चुका है.
अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा चलाने के लिए आईपीएस अभिषेक वर्मा को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश के कैडर के आईपीएस अभिषेक वर्मा की छवि तेजतर्रार अधिकारी की है.
चित्रकूट में जन्मे आईपीएस अभिषेक वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है.
सिविल सेवा की तरफ रुझान होने के कारण अभिषेक वर्मा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
अभिषेक वर्मा ने 2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. उन्हें आईपीएस के लिए चुना गया.
अपने करियर के शुरुआती दिनों में आईपीएस अभिषेक वर्मा लखनऊ, बरेली और गाजियाबाद में तैनात रह चुके हैं.
आईपीएस अभिषेक वर्मा औरैया में एसपी और नोएडा में डीसीपी के तौर पर काम कर चुके हैं.
आईपीएस अभिषेक वर्मा गवर्नर के एडीसी भी रह चुके हैं.