आंवला जूस

आंवला में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता, आंवला के जूस का सेवन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल मे रहता है.

Sep 14, 2023

आंवले का मुरब्बा

आप शुगर के मरीज हैं, और कुछ मीठा खाने के मन कर रहा है, तो आप मुरब्बा का सेवन कर सकते है.

आंवले का अचार

डायबिटीज के मरीज को कम तेल मसाले का सेवन करना होता है. इसलिए आप अगर शुगर के मरीज है तो आंवले के अचार का सेवन करें.

आंवले का लड्डू

अब अगर शुगर है तो मीठा से तो परहेज करना ही पड़ेगा, लेकिन आप आंवले के लड्डू के साथ मिठे का भी आनंद ले सकते है.

इम्यूनिटी

डायबिटीज के मरीज का इम्यूनिटी बहुत कमजोर हो जाता है, आंवला खाने से इम्यूनिटी भी ठीक रहता है.

कार्बोहाइड्रेट को कम करता है.

हमारे डाइट में बहुत कम ऐसे खाने की चीज है जो हमे डायरेक्ट ग्लूकोज देती हो, लगभग डाइट की चीजे कार्बोहाइड्रेट देती है और कार्बोहाइड्रेट ग्लूकोज में कनवर्ट हो जाता है, आंवले में क्रोमियम होता है जो कार्बोहाइड्रेट को पचा देता है.

इंसुलिन से छुटकारा

रोजाना सेवन करने से आप इंसुलिन के उपयोग से बच सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story