घर से आज ही हटा दें ये 5 पौधे वरना खिंचे चले आते हैं सांप

Zee News Desk
Sep 14, 2023

सांप एक ऐसा जीव है, जिसका नाम सुनते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है.

जहरीले सांप के काटने की वजह से लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार आयुर्वेद में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिनकी गंध सांपों को पसंद आती है.

इसी वजह से इन पौधों के पास सांप खिंचे चले आते हैं. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.

हरसिंगार

हरसिंगार के फूल देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं. लेकिन इनकी सुगंध से सांप इनके पास खिंचे चले आते हैं.

जैस्मिन

जैस्मिन की खुशबू सभी को आर्कषित करती है. लेकिन इनके पास सांप के आने का भी खतरा बढ़ जाता है.

देवदार

घर के आसपास देवदार का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए. सांप इसके पास भी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

नींबू

नींबू के पेड़ के आसपास भी सांप मंडराते रहते हैं. इसलिए इसे घर के आसपास नहीं लगाना चाहिए.

सरू

साइप्रस या सरू देखने में बेहद सुंदर लगाता है.लेकिन घना होने की वजह से इसमें सांप छिपे रहते हैं.

डिस्क्लेमर

ये लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story