इस हरियाली तीज आपके ब्लाउज की नेकलाइन के हिसाब से पहनें. ये खबर आपको ज्वेलरी सिलेक्ट करने में आपकी हेल्प कर सकती है.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ भी हैवी गोल गले वाला नेकलेस पहना जाता है. वैसे स्टाइलिश और सिंपल लुक के लिए इसके साथ लेयर्ड नेकलेस भी पहना जा सकता है. लेंथ बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए.
इस तरह की नेकलाइन के साथ आप मोतियों या सिंपल पेंडेंट और नेकपीस पहन सकती हैं. ध्यान रखें कि यह आपके नेकलाइन के ऊपर तक होना चाहिए, ताकि यह स्वीटहार्ट नेकलाइन को ओवरलैप न करे. स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनते समय हमेशा बैलेन्स करने की कोशिश करें ताकि इस ब्रॉड नेकलाइन का लुक अच्छा लगे.
डीप वी-नेकलाइन्स आपके लिए काफी अच्छा लुक हो सकता है. यह फुलर नेकलेस, शॉर्ट नेकलेस या फिर स्टेटमेंट ज्वेलरी पर अच्छा काम करती है. ऐसे ज्वेलरी आपकी नेकलाइन को सुंदर बनाती है. आप लॉन्ग एंगुलर पेंडेंट भी नेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती है.
अगर आप ऐसे ब्लाउज पहन रहे हैं, जो आपके कॉलरबोन को कवर करता है तो ध्यान रखें उस पर कभी भी हैवी ज्वेलरी नहीं पहनें. आप हैवी स्टड या इयररिंग्स को सिलेक्ट कर सकती हैं. अगर आपका ब्लाउज प्लेन है तो लॉन्ग चेन चुनें.
ये नेक ज्यादातर सर्दियों में ट्रेंड करता है. अगर आप चोकर या हैवी सेट्स पहनेंगी तो आपका लुक बहुत भरा सा लगेगा. आप लॉन्ग पेंडेंट या लेयर्ड नेकलेस पहनना चाहिए.
पिछले कुछ सालों से कॉलर नेकलाइन ब्लाउज़ ट्रेंड में हैं. आपके प्लेन कॉलर वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए जोड़ने के लिए लेयर्ड नेकलेस या चेन को पहनना चाहिए.