हरियाली तीज से एक रात पहले कर लें ये 8 काम

Padma Shree Shubham
Aug 05, 2024

अच्छे क्लिनर

रात को सोने से पहले किसी अच्छे क्लिनर (Cleaner) से चेहरा साफ करके सोएं.

डायरेक्ट ऑक्सीजन

चेहरा साफ करने से स्किन को डायरेक्ट ऑक्सीजन (Direct Oxygen) मिल पाएगी.

फेश वॉश

सोने से पहले चेहरे पर सूट करने वाला फेश वॉश (Face Wash) लगाकर साफ करें स्किन रिलैक्स होगी और हरियाली तीज पर चेहरा चमकेगा.

स्किन को हाइड्रेट

वॉश करने के बाद स्किन को हाइड्रेट (Skin Hydration) रखने के लिए सोने से पहले मॉइस्चराइजर (Moisturizer) लगाएं.

नेचुरल ग्लो

नेचुरल ग्लो (Natural Glow) के लिए पहले चेहरे पर अच्छी क्वालिटी की नाइट क्रीम (Night Cream) लगाएं.

हरियाली तीज पर चेहरे पर चमक

अगर आपको दूसरे दिन यानी हरियाली तीज पर चेहरे पर और चमक चाहिए तो नाइट सीरम भी लगा सकती हैं.

लिप्स की भी देखभाल

लिप्स की भी देखभाल जरूरी है तो इसके भी कुछ स्टेप आपको फॉलो करने चाहिए.

चेहरे में सबसे डेलिकेट पार्ट

चेहरे में सबसे डेलिकेट पार्ट आपके लिप्स (Lips) है. चेहरे के साथ-साथ इनका भी अच्छी तरह से देखभाल करना जरूरी है. सोने से पहले लिपस्टिक (Lipstick) हटाकर एक अच्छा लिप बाम जरूर लगा कर सोएं. इससे लिप के पोर्स हील होते हैं.

डिसक्लेमर

अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए सलाह या ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story