यूपी के इस जिले में रहते हैं सबसे कम पढ़े लिखे लोग, बौद्ध की नगरी कही जाती

Preeti Chauhan
Aug 06, 2024

उत्तर प्रदेश

उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों में उत्तर प्रदेश शामिल है. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का यह राज्य चौथा स्थान रखता है

राज्य का विशेष महत्व

आर्थिक, राजनितिक और भौगोलिक रूप से इस राज्य का विशेष महत्व है. जनसंख्या के मामले में भारत के इस राज्य का स्थान पहला है.

क्या आप जानते हैं

क्या आप जानते हैं इस राज्य का कौन-सा जिला सबसे कम पढ़ा-लिखा है.

यूपी की साक्षरता दर

यूपी की साक्षरता दर की बात करें, तो साल 2011 में देशभर में जनगणना के दौरान यहां की साक्षरता दर 67.72 फीसदी है.

पुरुषों की साक्षरता दर

यदि पुरुषों की साक्षरता दर की बात करें, तो यूपी में यह कुल साक्षरता दर से अधिक है. यहां पुरुषों की साक्षरता दर 77.30 फीसदी है.

महिलाओं की साक्षरता दर

यदि महिलाओं की कुल साक्षरता दर की बात करें, तो यूपी में यह कुल साक्षरता दर से भी कम है. यहां महिलाओं की साक्षरता दर 57.20 फीसदी .

सबसे कम पढ़े-लिखा जिला

यूपी के सबसे कम पढ़े-लिखे जिले की बात करें, तो वह श्रावस्ती जिला है. यहां की साक्षरता दर कम है.

बहराइच और बलरामपुर

इसके अलावा उत्तर प्रदेश का बहराइच और बलरामपुर सबसे कम साक्षर जिला है.

उत्तर प्रदेश का परिचय

उत्तर प्रदेश के पुराने नाम की बात करें, तो यह राज्य पहले 1836 से उत्तर-पश्चिम प्रांत के नाम से जाना जाता था.

यूनाइटेड प्रोविंसेस की जगह उत्तर प्रदेश

देश के आजाद होने के बाद 24 जनवरी, 1950 से इसका नाम यूनाइटेड प्रोविंसेस की जगह उत्तर प्रदेश कर दिया गया. इस राज्य में कुल 75 जिले और 18 मंडल हैं।

VIEW ALL

Read Next Story