पाचन खराब

ठंडा चावल खाने से आपकी पाचन क्रिया खराब हो सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ठंडा खाना पचाने के लिए हमारे पेट को ज्यादा एनर्जी लगानी पड़ती है

Zee News Desk
Jul 19, 2023

नुकसान

ठंडे चावल का सेवन करने से पेट भारी हो जाता है, जिससे पाचन संबंधी दिक्कतें हो सकती है और पेट में सूजन होने का खतरा बढ़ जाता है.

चावल को बार बार न करें गर्म

एक्सपर्ट्स की माने तो ठंडे चावल को बार-बार गर्म करके खाना आपको नुकसानदायक साबित हो सकता है.

खाने को बना देता है जहर

ठंडे चावल को बार बार गर्म करके खाना आपके खाने को जहर बना सकता है. बार बार चावल को गर्म करने से उसमें बैसिलस सेरेस जैसे हानिकारक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं.

पोषक तत्व

दिन में ठंडे चावल के सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है. साथ ही इससे खाने के पोषक तत्वों भी सही ठंग से नहीं मिल पाते जिस वजह से पाचन तंत्र में ब्लड सर्कुलेशन में कमी आती है

सूजन की परेशानी

ठंडे चावल का सेवन आपके पेट में सूजन को बढ़ाता है. इसकी हमारी पाचन क्रिया भी प्रभावित होती है.

गैस की परेशानी

रात के रखे हुए चावल या ठंडे चावल खाने से आपको सूजन से साथ साथ गैस की समस्या भी हो सकती है.

पाचन प्रक्रिया

हमारी पाचन प्रक्रिया को भी काफी हद तक धीमा करता है. कई बार देखा गया है कि पाचन क्रिया का धीमा होना, कब्ज की शिकायत पैदा करता है.

पेट का फूलना

ठंडा चवाल खाने से हमारे पेट फूलने जैसी बीमारी से भी आपको सामना करना पड़ सकता है.

गर्म चावल

गर्म और ताजे चावल खाने से आपकी पाचन क्रिया बेहतर होती है. गर्म चावल हमारे पेट में अच्छे से पाचन के साथ-साथ अन्य बिमारियों से बचाता है.

VIEW ALL

Read Next Story