इस बातों का रखें ध्यान
शिवलिंग को अपने घर के कोने में स्थापित न करें या ऐसी जगह पर न रखें जहां आप उसकी पूजा ही न कर पाएं. भगवान शिव इससे क्रोधित हो जाते हैं.
भगवान शिव को सुंदर दिखने की कोई इच्छा नहीं है और हल्दी लगाने से सुंदरता बढ़ती है. ऐसे में उन्हें हल्दी कतई हल्दी न चढ़ाएं. महादेव को हल्दी पसंद नहीं है.
महिला का सिंदूर लगाना पति की आयु बढ़ाता है और शिवजी विनाश करते हैं. ऐसे में सिंदूर उन्हें नहीं पसंद, उन्हें सिंदूर चढ़ाना उनको क्रोध दिला सकता है. इससे बचें.
जहां पर शिवलिंग स्थापित की है वहीं रहने दें. इधर उधर न करें. किन्हीं कारणों से स्थान बदलना पड़ जाए तो शिवलिंग को हटाने से पहले गंगाजल और ठंडे दूध से स्नान कराएं, नहीं तो महादेव क्रोधित हो सकते हैं.
शिवलिंग पर हमेशा किसी साफ बर्तन से ही बिल्कुल ठंड दूध चढ़ाएं न कि सीधे बाजार से लाकर प्लास्टिक के पैकेट से ही चढ़ाएं. इससे भगवान क्रोधित होते हैं.
घर में स्थापित करने से पहले ध्यान रखें कि शिवलिंग सोने, चांदी या पीतल का बना हो. बिना सांप वाला शिवलिंग कतई स्थापित न करें. भगवान क्रोधित हो सकते हैं.
जिस तरह मंदिर में शिवलिंग के ऊपर पानी से भरे पात्र से पानी शिवलिंग पर गिरता रहता है वैसी ही पानी गिरने की व्यवस्था घर पर भी करें. दिन-रात शिवलिंग पर पानी गिरता रहे.
घर में स्थापित शिवलिंग को को कभी भी अकेले न रखें. इसके साथ माता पार्वती और गणेश की प्रतिमाओं को भी स्थापित करें.
हर दिन स्नान कर शिवलिंग पर चंदन का टीका करें, ऐसा करने से शिवलिंग पवित्र और ठंडा रहता है.
शिवलिंग पर भूलकर भी नारियल पानी न चढ़ाएं. इससे भगवान शिव क्रोधित होते हैं. कच्चा नारियल भगवान को चढ़ा सकते हैं.
शिवलिंग पर भूलकर भी कभी भी तुलसी की पत्तियां न चढ़ांए. हमेशा बेलपत्र ही भगवान को अर्पित करें. बेलपत्र हमेशा भगवान को प्रिय है.
भगवान शिव को कोई भी सौन्दर्य प्रसाधन वाली सामग्री अर्पित न करें. ऐसी वस्तुए केवल मां पार्वती की प्रतिमा पर ही अर्पित करें.