शिवलिंग की पूजा करते समय न करें ये गलती Sawan 2023 Worship Of Shivling

इस बातों का रखें ध्यान

Padma Shree Shubham
Jul 20, 2023

कोने में शिवलिंग

शिवलिंग को अपने घर के कोने में स्थापित न करें या ऐसी जगह पर न रखें जहां आप उसकी पूजा ही न कर पाएं. भगवान शिव इससे क्रोधित हो जाते हैं.

हल्दी न चढ़ाएं

भगवान शिव को सुंदर दिखने की कोई इच्छा नहीं है और हल्दी लगाने से सुंदरता बढ़ती है. ऐसे में उन्हें हल्दी कतई हल्दी न चढ़ाएं. महादेव को हल्दी पसंद नहीं है.

सिंदूर न चढ़ाएं

महिला का सिंदूर लगाना पति की आयु बढ़ाता है और शिवजी विनाश करते हैं. ऐसे में सिंदूर उन्हें नहीं पसंद, उन्हें सिंदूर चढ़ाना उनको क्रोध दिला सकता है. इससे बचें.

स्थान न बदलें

जहां पर शिवलिंग स्थापित की है वहीं रहने दें. इधर उधर न करें. किन्हीं कारणों से स्थान बदलना पड़ जाए तो शिवलिंग को हटाने से पहले गंगाजल और ठंडे दूध से स्नान कराएं, नहीं तो महादेव क्रोधित हो सकते हैं.

दूध चढ़ाने का नियम

शिवलिंग पर हमेशा किसी साफ बर्तन से ही बिल्कुल ठंड दूध चढ़ाएं न कि सीधे बाजार से लाकर प्लास्टिक के पैकेट से ही चढ़ाएं. इससे भगवान क्रोधित होते हैं.

शिवलिंग की बनावट

घर में स्थापित करने से पहले ध्यान रखें कि शिवलिंग सोने, चांदी या पीतल का बना हो. बिना सांप वाला शिवलिंग कतई स्थापित न करें. भगवान क्रोधित हो सकते हैं.

जल संबंधी नियम

जिस तरह मंदिर में शिवलिंग के ऊपर पानी से भरे पात्र से पानी शिवलिंग पर गिरता रहता है वैसी ही पानी गिरने की व्यवस्था घर पर भी करें. दिन-रात शिवलिंग पर पानी गिरता रहे.

अकेले शिवलिंग न रखें

घर में स्थापित शिवलिंग को को कभी भी अकेले न रखें. इसके साथ माता पार्वती और गणेश की प्रतिमाओं को भी स्थापित करें.

चंदन का टीका

हर दिन स्नान कर शिवलिंग पर चंदन का टीका करें, ऐसा करने से शिवलिंग पवित्र और ठंडा रहता है.

नारियल पानी

शिवलिंग पर भूलकर भी नारियल पानी न चढ़ाएं. इससे भगवान शिव क्रोधित होते हैं. कच्चा नारियल भगवान को चढ़ा सकते हैं.

तुलसी की पत्तियां

शिवलिंग पर भूलकर भी कभी भी तुलसी की पत्तियां न चढ़ांए. हमेशा बेलपत्र ही भगवान को अर्पित करें. बेलपत्र हमेशा भगवान को प्रिय है.

सौन्दर्य की सामग्री न चढ़ाएं

भगवान शिव को कोई भी सौन्दर्य प्रसाधन वाली सामग्री अर्पित न करें. ऐसी वस्तुए केवल मां पार्वती की प्रतिमा पर ही अर्पित करें.

VIEW ALL

Read Next Story