खुशबू नहीं आती

अमूमन हम लोगों ने देखा जीरा जिस भी बर्तन या डिब्बे में रखी जाती है उससे खुशबू आती है.

Sep 15, 2023

पानी में टूटनें लगता है

नकली जीरा पानी के संपर्क में आते ही वह टूटनें लगता है.

रंग फिका होता है

नकली जीरा का रंग फिका होता ज्यादा समय तक रखने पर जीरा का रंग उड़ने लगता है

कैसे बनाते है नकली जीरा

नकली जीरा घास के फूलों से बनाया जाता है. जिससे फूल झाडू़ बनाया जाता है.

क्या परेशानी होती है

नकली जीरा खाने से आपको पथरी और स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है.

असली जीरे में एंटी-ऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन, कॉपर, पोटैशियम, मैगनीज, कैल्शियम, जिंक, मैगनीशियम और कई तरह के विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story