सबसे पहले आपको अपनी प्रतिभा को पहचानना होगा की आप क्या कर सकते है जो कोई और आप से अच्छा नहीं कर सकता है.
व्यक्ति को खुद पर भरोसा होना चाहिए की आप कर सकते है.
कहते है न फस्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन, अगर आप पहली दफा ही किसी को अपने बात में उलझा दिए वह आपको हमेशा याद रखेगा.
किसी काम को करने से पहले उसकी तैयारी जरुरी होती है, इससे आपके आत्मविश्वास को कोई डिगा नहीं सकता है.
फैसला लेने में ज्यादा देर न करें इससे आप और भी कंफ्यूज होगे और आपके आत्मविश्वास भी डगमगा जाएंगी.
अपने लक्ष्य से कभी भटके नहीं जैसे अर्जुन नहीं भटके थे.
जिम्मेदारी लेने से कभी पीछे न हटे जब आप जिम्मेदारी लेगें तो आपके अंदर लीडरशीप क्वालीटी डेवलेप होती है.