पति की दीर्घायु के लिए व्रत

हरितालिका तीज व्रत पति की दीर्घायु के साथ ही अच्छे वर की तलाश के लिए किया जाता है.

आरती करें

इस व्रत में गणेश जी, शिव जी और पार्वती जी की पूजा की जाती है. इनकी आरती करना न भूलें.

पार्वती जी का करें श्रृंगार

श्रृंगार का सामान जैसे चूड़ी, बिंदी, आलता, नेलपॉलिश, लिपस्टिक, लाल कपड़े आदि पार्वती जी को चढ़ाएं.

बेलपत्र चढ़ाना न भूलें

फल, फूल, मिठाई, माला, दुर्वा, बेलपत्र और शमीपत्र चढ़ाएं.

सोलह श्रृंगार करें

शाम में नए कपड़े पहन कर सोलह श्रृंगार करें. प्रतिमा के सामने दीपक और धूपबत्ती जलाएं.

मेंहदी रचाएं

चौबीस घंटे निर्जल और निराहार रहें. एक दिन पहले हाथों में मेंहदी रच लें.

18 सितंबर को है तीज

इस बार हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा. इस व्रत में महादेव शिव जी और माता गौरी पार्वती की पूजा करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story