हरतालिका तीज पर करें सस्ती खरीदारी, नोएडा-गाजियाबाद के ये बाजार शॉपिंग के लिए बेस्ट

Rahul Mishra
Sep 02, 2024

त्योहारों का सीजन चल रहा है. शहर के बाजारों में हरतालिका तीज की रौनक देखने को मिल रही है. पुरानी दुकानों के आगे महंदी आर्टिस्ट और महिलाओं की भीड़ आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी.

आम तौर पर सबकी इच्छा होती है कि त्यौहारों में थोड़ा सा डिफरेंट दिखे. खासकर जब बात हरतालिका तीज की हो तो महिलाओं में उत्साह दोगुना हो जाता है. ज्यादातर महिलाएं अपनी मैचिंग की साड़ी, ज्वेलरी और फुटवियर के बारे में कंफ्यूज हो जाती हैं.

तो आज हम बात करेंगे नोएडा-गाजियाबाद के वो फेमस मार्केट की जहां से महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद ही पसंद होता है.

घंटाघर मार्केट

ये स्ट्रीट मार्केट शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के बेहद करीब है, ऐसे में नोएडा में रहने वाले लोगों को इस स्ट्रीट मार्केट में एक बार जरूर जाना चाहिए.

लेडीज आइटम

इस मार्केट में आप खूबसूरत चूड़ियां, किचन आइटम्स और फैशन वियर से जुड़े सामानों की खरीददारी कर सकते है .

सदर बाजार

सदर बाजार का मार्केट वैशाली और गोविंदपुरी के पास स्थित है. ये गाजियाबाद को लोकल स्ट्रीट मार्केटों में से एक है. अपनी रेगुलर खरीददारियों के लिए आप यहां इस मार्केट का रुख कर सकते है .

राजनगर मार्केट

तीज के मौके पर किसको साड़ी पहनना पसंद नहीं होता है. फेस्टिवल के मौके पर लेडिज इस मार्केट से कॉटन की साड़ियां खरीद सकती है.

लेटेस्ट डिजाइन साड़ी

राजनगर मार्केट में आपको 250 रुपये से लेकर 1 हजार तक में अच्छी लेटेस्ट डिजाइन की कॉटन फैब्रिक की साड़ियां मिल जाएंगी.

शास्त्री नगर मार्केट

इस मार्केट में आपको रीजनेबल दामों में कॉटन के साथ दूसरे फैब्रिक की साड़ियां, सलवार सूट, दुपट्टे, टॉप, कुर्ती आदि मिल जाएंगी. आप यहां 10 बजे से लेकर रात में दस बजे के बीच कभी भी जाएं, ये मार्केट आपको खुला हुआ मिलेगा.

तुराब मार्केट

गाजियाबाद का ये तुराब मार्केट महिलाओं के एथनिक कपड़ों और सस्ती ज्वैलरी के लिए जाना जाता है. साथ ही यहां पर तीज-त्यौहार के अलावा आप खास मौके की शॉपिंग भी कर सकते है.

अट्टा मार्केट

हरतालिका तीज पर ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनती है. इसी के लिए अगर आपको शॉपिंग करनी है तो आप नोएडा के अट्टा मार्केट में जरूर आए.

सिल्क साड़ी

यहां आपको सिल्क से लेकर सीक्वेंस तक की साड़ियां बहुत ही कम दामों में मिल जाएगी.

इंदिरा मार्केट

साड़ी खरीदने के बाद उस पर गोटा पत्ती, मोती, लटकन, आदि की लेस-डोरी लगवानी है तो आप नोएडा के इंदिरा नगर मार्केट पर सकते है.

डिस्क्लेमर

AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का ZEEUPUK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story