लखनऊ में मौजूद एरिया के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा मॉल है. यह 22 लाख वर्ग फीट में है.
इसका उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था.
लखनऊ में इस मॉल के बनने में तकरीबन 2000 करोड़ की लागत आई है.
मॉल के अंदर कुल मिलाकर 300 से अधिक देशी और विदेशी ब्रांड्स के स्टोर हैं.
मॉल के अंदर 11 फिल्मी पर्दे हैं. इसके साथ ही फूड कोर्ट में 15 रेस्टोरेंट और 2 दर्जन से ज्यादा फूड आउटलेट्स हैं.
मॉल में एक साथ 1600 लोग बैठ सकते हैं.
मॉल का मालिकाना हक EMKE ग्रुप के पास है. जिसके मालिक अली हैं.
अली के लुलु ग्रुप में तकरीबन 57 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.
लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर तकरीबन 8 अरब डॉलर का है.