यूपी के इस शहर में देश का सबसे बड़ा मॉल, 2000 करोड़ से बना, एक दिन में पूरा न घूम पाएंगे

Rahul Mishra
Sep 02, 2024

लुलु मॉल

लखनऊ में मौजूद एरिया के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा मॉल है. यह 22 लाख वर्ग फीट में है.

उद्घाटन

इसका उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था.

लागत

लखनऊ में इस मॉल के बनने में तकरीबन 2000 करोड़ की लागत आई है.

स्टोर

मॉल के अंदर कुल मिलाकर 300 से अधिक देशी और विदेशी ब्रांड्स के स्टोर हैं.

मल्टीप्लेक्स

मॉल के अंदर 11 फिल्मी पर्दे हैं. इसके साथ ही फूड कोर्ट में 15 रेस्टोरेंट और 2 दर्जन से ज्यादा फूड आउटलेट्स हैं.

क्षमता

मॉल में एक साथ 1600 लोग बैठ सकते हैं.

EMKE ग्रुप

मॉल का मालिकाना हक EMKE ग्रुप के पास है. जिसके मालिक अली हैं.

कर्मचारी

अली के लुलु ग्रुप में तकरीबन 57 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.

सालाना टर्नओवर

लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर तकरीबन 8 अरब डॉलर का है.

VIEW ALL

Read Next Story