हाथरस कांड के बाद सुर्खियों में आया सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि के ढोंग का काला चिट्ठा खुलने लगा है. भोले बाबा का हाथरस में यह आश्रम कई एकड़ में फैला है. नारायण साकार हरि बाबा लग्जरी कारें, महंगे जूते और महंगे चश्मे का शौकीन है.
साकार हरि को बाबा नारायण साकार हरि के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही उसे भोले बाबा कहते है.
वह यूपी के एटा जिले के बहादुर नगरी का रहने वाला है. नारायण साकार अपनी पत्नी के साथ सत्संग करता था.
बाबा नारायण साकार हरि लग्जरी कारों, महंगे जूते, महंगे चश्में और महंगे कपड़ों का शौकीन है.
बाबा नारायण साकार हरि थ्री पीस सूट पहनकर प्रवचन करता है. सत्संग में लाखों की भीड़ जुटती थी.
भोले बाबा के पास कई सौ करोड़ रुपये की संपत्ति जमा है. बाबा के एक-एक आश्रम की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.
भोले बाबा का मैनपुरी के बिछुआ में करोड़ों का आश्रम है. इसके अलावा कासगंज, आखरा और राजस्थान में भी कई आश्रम हैं.
बाबा नारायण साकार हरि आश्रमों की फ्रेंचाइजी भी देता है. हालांकि, वह सिर्फ सेवादारों को ही फ्रेंचाइजी देता था.
आश्रम में सुरक्षा के लिए महिला बिग्रेड तैनात रहती थीं. आश्रम में मोबाइल ले जाने पर रोक रहती थी.
बाबा नारायण पानी से बीमारी का इलाज करने का दावा करता है. प्रलय लाने का भी दावा करता था. मरे हुए लोगों को जिंदा करने का दावा करता था.
बाबा नारायण साकार पर यौन शोषण समेत 5 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा जमीन कब्जाने का भी आरोप है.
नारायण साकार हरि खुद को हरि का शिष्य बताता था. प्रवचन में अक्सर बड़े-बड़े दावे कर भोले भाले लोगों को अपनी जाल में फंसा लेता था.