तेल,टोल,टाइम सब बचेगा, नोएडा से लखनऊ बस 4 घंटे में!

Jul 04, 2024

एक्‍सप्रेस वे का जाल

यूपी में एक्‍सप्रेस वे का जाल बिछाया जा चुका है. इस कड़ी में 2 और नए एक्‍सप्रेसवे जुड़ने वाले हैं.

गाजियाबाद-नोएडा से कानपुर तक एक्‍सप्रेस वे

राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने गाजियाबाद-नोएडा से कानपुर तक एक्‍सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर ली है.

लखनऊ से कानपुर के बीच एक्सप्रेस वे

दूसरी ओर, लखनऊ से कानपुर के बीच 63 किलोमीटर का एक्‍सप्रेसवे बन रहा है, जो 2025 की शुरुआत तक तैयार हो जाएगा.

380 किलोमीटर का एक्‍सप्रेसवे

नोएडा और कानपुर के बीच 380 किलोमीटर का एक्‍सप्रेस वे बन रहा है. यह एक्‍सप्रेस-वे 2026 तक तैयार हो जाएगा.

नोएडा से लखनऊ

दोनों एक्‍सप्रेस वे के तैयार हो जाने के बाद नोएडा से लखनऊ जाने में लगने वाला समय लगभग आधा हो जाएगा.

70 किमी से ज्‍यादा कम हो जाएगी दूरी

इसके बनने से दूरी भी 70 किलोमीटर से ज्‍यादा कम हो जाएगी. इसका फायदा लखनऊ के साथ कानपुर आने-जाने वालों को भी मिलेगा.

नोएडा से लखनऊ के दो रास्ते

इन दोनों एक्‍सप्रेसवे के तैयार होने के बाद नोएडा से लखनऊ तक जाने के 2 रास्‍ते होंगे. मौजूदा यमुना और आगरा एक्‍सप्रेसवे और दूसरा नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ तक का एक्‍सप्रेसवे.

समय लगेगा आधा

अभी नोएडा से लखनऊ तक यमुना और आगरा एक्‍सप्रेसवे के रास्‍ते जाने में करीब 7 घंटे का समय लगता है.

70 किमी कम

नोएडा से लखनऊ की मौजूदा दूरी यमुना और आगरा एक्‍सप्रेसवे से करीब 511 किलोमीटर पड़ती है. इसके बनने से यह दूरी भी करीब 70 किमी कम हो जाएगी.

3.20 घंटे में नोएडा से कानपुर

नए एक्‍सप्रेसवे से महज 3.20 घंटे में नोएडा से कानपुर पहुंच सकेंगे, जबकि कानपुर से लखनऊ तक जाने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगेगा.

फर्राटेदार सफर के लिए तैयार

इस तरह, नोएडा से लखनऊ तक महज 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. मतलब आप फर्राटेदार सफर के लिए तैयार हो जाएं वो भी कम दूरी के साथ.

VIEW ALL

Read Next Story