नीम के जूस से खून साफ होता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम कर सकता है. बालों के गिरने, रूसी की दिक्कत और सफेद बालों और गंजापन दूर किया जा सकता है.
नीम के जूस को स्कैल्प पर लगाने से ये हेल्दी रहती हैं और इससे फंगल इंफेक्शन भी दूर होता है.
पीलिया, मलेरिया, डेंगू जैसी दिक्कत होने पर नीम का सत या जूस ऐसे रोको के जोखिन को कम कर सकता है.
नीम के जूस का सेवन करके शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. वायरल बुखार में भी इसके सेवन से लाभ होता है.
कार्डियक संबंधित दिक्कत होने पर नीम का जूस लाभकारी होता है.
आंखों को स्वस्थ रखने में नीम का जूस लाभकारी साबित हो सकता है.
नीम का पानी (Neem water) चेहरे से मुंहासों को दूर कर सकता है. नीम की पत्तियां जिस पानी में उबालें उस पानी से चेहरा साफ करें.
दांतों और मसूड़ों से खून आने की परेशानी को नीम के पानी से दूर किया जा सकता है. पानी में नीम की छाल, टहनियों या पत्तियों को उबाकर उस पाने कुल्ला करें.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. डॉक्टर की सलाह जरूर लें.