नीम के जूस के हैं अनेक फायदे

Padma Shree Shubham
Nov 20, 2023

कोलेस्ट्रॉल

नीम के जूस से खून साफ होता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम कर सकता है. बालों के गिरने, रूसी की दिक्कत और सफेद बालों और गंजापन दूर किया जा सकता है.

स्कैल्प

नीम के जूस को स्कैल्प पर लगाने से ये हेल्दी रहती हैं और इससे फंगल इंफेक्शन भी दूर होता है.

पीलिया, मलेरिया, डेंगू

पीलिया, मलेरिया, डेंगू जैसी दिक्कत होने पर नीम का सत या जूस ऐसे रोको के जोखिन को कम कर सकता है.

शुगर

नीम के जूस का सेवन करके शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. वायरल बुखार में भी इसके सेवन से लाभ होता है.

कार्डियक

कार्डियक संबंधित दिक्कत होने पर नीम का जूस लाभकारी होता है.

आंखों के लिए

आंखों को स्वस्थ रखने में नीम का जूस लाभकारी साबित हो सकता है.

चेहरे से मुंहासों को दूर करे

नीम का पानी (Neem water) चेहरे से मुंहासों को दूर कर सकता है. नीम की पत्तियां जिस पानी में उबालें उस पानी से चेहरा साफ करें.

दांतों और मसूड़ों से खून

दांतों और मसूड़ों से खून आने की परेशानी को नीम के पानी से दूर किया जा सकता है. पानी में नीम की छाल, टहनियों या पत्तियों को उबाकर उस पाने कुल्ला करें.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story