सलाखों जैसी सख्त हो जाएंगी नसें, सर्दियों में ये देसी काढ़ा करेगा कमाल

Zee News Desk
Oct 27, 2023

दशमूल काढ़ा

दशमूल काढ़ा, एक प्राचीन आयुर्वेदिक हर्बल जड़ीबूटी है, जिसका उपयोग कई बीमारियों से निपटने में किया जाता है

दशमूल

दशमूल एक प्रकार की मूल यानी जड़ होती है जिसको सुखाने के बाद पीसकर इसका काढ़ा तैयार किया जाता है

हड्डियों

यह काढ़ा विशेष रूप से तंत्रिकाओं, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों से संबंधित बीमारियों के लिए बेहद कारगर है.

सूजन से राहत

दशमूल के काढ़े में सूजन-रोधी गुण पाए जाते हैं. जो कि गठिया जैसी बीमारी में शरीर में आई सूजन को कम कर देते है.

दर्द कम करता

मांसपेशियों की ऐंठन, कमर दर्द जैसी कई समस्याओं में दशमूल का काढ़ा अमृत है.

कंपकंपी

यह तंत्रिका टॉनिक के रूप में काम करता है, नसों और मांसपेशियों को मजबूत करता है, और कंपकंपी, अचानक से goosebumps जैसी बीमारियों में कारगर है.

पाचन सहायता

दशमूल काढ़ा पाचन में सहायता करता है, पेट की जठर अग्नि को बढ़ाता है, और कब्ज, गैस और सूजन जैसे पाचन डिसऑर्डर के उपचार में मदद करता है

ह्रदय रोग

दशमूल के काढ़े में सेंधा नमक और यवक्षार 2-2 ग्राम डालकर पीने से ह्रदय रोग, दमा, पेट की गांठ ठीक होती है.

दशमूल और गुड़

दशमूल गुड़ के सेवन से भूख की कमी, पुराना बुखार, पेट दर्द, तिल्ली का बढ़ जाना, ग्रहिणी दोष आदि पेट के रोगों के लिए लाभकारी होता है.

श्वसन समस्याओं मे फायदेमंद

दशमूल काढ़ा अपनी कफनाशक क्रियाओं के कारण खांसी, ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और सांस लेने में कठिनाई जैसी श्वसन समस्याओं के लिए फायदेमंद हो सकता है

एनर्जेटिक

दशमूल का काढ़ा आपके शरीर को पूरे दिन उर्जा से भरे हुए रखता है. इसे पीने के बाद आपको आलस नहीं सताएगा

VIEW ALL

Read Next Story