सर्दियों में भी नहीं कमजोर होगी इम्यूनिटी, ये 7 देसी चीजें करेंगी रामबाण का काम!

Zee Media Bureau
Oct 27, 2023

सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों लोगों को घेर लेती हैं. ऐसे में बॉडी को हेल्दी रखने के लिए कुछ चीजों का सेवन जरूरी हो जाता है.

इम्यूनिटी को बूस्ट करने में आगे बताई गई चीजों का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन नामक यौगिक होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं.

लहसुन

लहसुन में एलिसिन नामक यौगिक होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करता है.

अदरक

अदरक में जिंजरोल नामक यौगिक होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. अदरक को चाय के अलावा सब्जियों में कर सकते हैं.

खट्टे फल

संतरा, नींबू और अंगूर जैसे खट्टे फलों में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं.

दही

दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं.

पालक

पालक विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. आप पालक को सलाद, सूप में शामिल कर सकते हैं.

ग्रीन टी

ग्रीन टी में ईजीसीजी नामक यौगिक होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा हेता है.

डिस्क्लेमर

यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. सेवन से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story