करवा चौथ के व्रत से पत्नी की भी होगी लंबी उम्र, ये उपाय बनेंगे वरदान

Nov 01, 2023

बॉलीवुड में करवा चौथ

हमनें अक्सर फिल्मों में देखा होगा करवा चौथ की रात पत्नी छल्नी से चांद को देख पति की आरती उतारती है.

निर्जल व्रत

इसके बाद पति के पांव छूकर उनके हाथों से पानी पीकर अपना निर्जल व्रत खोलती है.

करवा चौथ का व्रत

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ का व्रत इसलिए रखा जाता है ताकि पति की उम्र लम्बी हो.

पत्नी की उम्र भी लम्बी होगी व्रत से

क्या आप जानते है कि करवा चौथ का व्रत केवल पति ही नहीं बल्कि पत्नी की उम्र भी लम्बी करता है.

सेहत पर अच्छा प्रभाव

दरअसल डॉक्टर्स के अनुसार एक मनुष्य का उपवास रखना उसकी सेहत पर काफी अच्छा प्रभाव डालता है.

शरीर की सफाई

महिलाओं का करवा चौथ के दिन ये कठिन उपवास उनके शरीर को Detoxify करने के लिए बहुत जरूरी है.

व्रत रखने के फायदें

इससे शरीर में मौजूद Toxins खुद-ब-खुद मर जाते हैं और भी कई किस्म के लाभ मिलते हैं.

महिलाओं के लिए व्रत लाभदायक

इसलिए करवाचौथ का कड़ा व्रत केवल परुषों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी बहुत लाभदायक है.

VIEW ALL

Read Next Story