हमनें अक्सर फिल्मों में देखा होगा करवा चौथ की रात पत्नी छल्नी से चांद को देख पति की आरती उतारती है.
इसके बाद पति के पांव छूकर उनके हाथों से पानी पीकर अपना निर्जल व्रत खोलती है.
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ का व्रत इसलिए रखा जाता है ताकि पति की उम्र लम्बी हो.
क्या आप जानते है कि करवा चौथ का व्रत केवल पति ही नहीं बल्कि पत्नी की उम्र भी लम्बी करता है.
दरअसल डॉक्टर्स के अनुसार एक मनुष्य का उपवास रखना उसकी सेहत पर काफी अच्छा प्रभाव डालता है.
महिलाओं का करवा चौथ के दिन ये कठिन उपवास उनके शरीर को Detoxify करने के लिए बहुत जरूरी है.
इससे शरीर में मौजूद Toxins खुद-ब-खुद मर जाते हैं और भी कई किस्म के लाभ मिलते हैं.
इसलिए करवाचौथ का कड़ा व्रत केवल परुषों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी बहुत लाभदायक है.