रेलवे बोर्ड की अपर सदस्य सौम्या माथुर पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महाप्रबंधक (जीएम) नियुक्त किया गया है.
सौम्या माथुर बुधवार यानी आज से ही मुख्यालय गोरखपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगी
सौम्या माथुर भारतीय रेल लेखा सेवा (आइआरएएस) के 1987 बैच की अधिकारी रह चुकी हैं.
सौम्या माथुर की पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई थी. यहां से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी.
सौम्या माथुर (मेट्रो रेलवे- कोलकाता) तथा प्रधान वित्त सलाहकार दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुकी है.
सौम्या माथुर ने गांधीनगर व जयपुर को पूर्ण रूप से महिला मुख्य लाइन स्टेशन के रूप में भी सफलतापूर्वक संचालित भी किया है.
रेलवे बोर्ड ने उन्हें बदलाव की पहल के लिए बेस्ट चेंज एजेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव का पुरस्कार भी प्रदान किया है.